KTUJM News: सुन लो साहब; KTU यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में खाना-पानी व बिजली की समस्या से परेशान छात्र
KTUJM News: गर्मी और बरसात के साथ ही शहर में बिजली की किल्लत बढ़ रही है। शाम और रात के समय अक्सर बिजली गुल हो जाने से बच्चों की पढ़ाई के साथ ही उनकी नींद भी प्रभावित हो रही है। इससे बच्चों में चिड़चिड़ापन आने लगता है।
KTUJM News: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल और बॉयस होस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं का पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 18 जून से सेमेस्टर और ATKT का एग्जाम चालू हो चुका है, लेकिन हॉस्टल में रहने वाले छात्र छात्राओं को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो पानी की समस्या से झूझ रहे थे और अब बिजली की नयी समस्या। जिससे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को समस्या का सामना करना पढ़ रहा।
इसे भी पढ़े- सीमेंट फैक्ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??
तमाम विद्यार्थी रात के समय ही अपनी पढ़ाई करते हैं। अब सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में हॉस्टल की बिजली व्यवस्था में आवश्यक सुधार कराया जाए, जिससे पढ़ाई प्रभावित न हो। -गुलशन रात्रे, हॉस्टलर्स
KTUJM News: हफ्ता भर पहले KTU हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने देर रात प्रशासनिक भवन के गेट पर हंगामा किया था, और पानी की मांग की लड़ाई लड़े। बिजली की अनियमित आपूर्ति होने के कारण छात्राओं को समय से पानी नहीं मिल पा रहा है। बता दे की विश्वविद्यालय हॉस्टल के अलावा अन्य जगहों पर बिजली हैं, लेकिन क्या वजह हैं कि होस्टल में बिजली नही यह अब तक पता नही चल पाया।
इसे भी पढ़े- पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार, पति ने अपनी ही पत्नी को क्यो मारा? पढ़िए
KTUJM News: छात्राओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल आज शाम 7 बजे से लाईट बंद हैं, बिजली कटौती की समस्या होने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन गंभीर नहीं है। जबकि ATKT वालो का एग्जाम 19 जून से चल रहा हैं, और हमारा सेमेस्टर एग्जाम शुरू होने में 2 दिन नही बचे हैं, बिजली नही होने की वजह से हम पढ़ाई भी नही कर पा रहे हैं। -संजय आनंद, हॉस्टलर्स
छ्त्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल संसद चुनाव जीतने में बाद मंत्री पद से स्तीफा दे चुके। जिसके बाद से शिक्षा मंत्री का पद खाली हो चुका है, आखिर इन बच्चों की पुकार कौम सुनेगा यह तो सोचने वाली बात है।