कोरबा मलयाली समाज ने मनाया ओणम समारोह।

त्तीसगढ़ टॉक न्यूज कोरबा :- कोरबा में 21 एवं 22 सितंबर 2024 को दो दिवसीय ओणम समारोह का आयोजन कोरबा यूथ मलयाली एसोसिएशन (KYMA) के द्वारा सीआरसी क्लब एसईसीएल कोरबा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में श्रम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन जी उपस्थित रहे साथ में अतिथि के रूप में पूर्व महापौर कोरबा आदरणीय श्री जोगेश लांबा जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष कोरबा श्री प्रफुल्ल तिवारी जी नरेंद्र पटनवार जी पूर्व पार्षद सुशील गर्ग जी एवं भाजपा कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह जी एवं सेंट थॉमस स्कूल दीपका के प्रिंसिपल फादर रिकी जॉन ओमन एवं एमजीएम स्कूल बालकों के प्रिंसिपल फादर जोसेफ सनी जॉन उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कोरबा शहर के एसईसीएल एनटीपीसी गेवरा कुसमुंडा बालको एवं कोरबा टाउन में अधिकायत मलयाली परिवार निवासरत है ओणम केरल राज्य का महापर्व है यह त्यौहार केरल राज्य के लोगों के द्वारा केरल के राजा महाबली के याद में हर वर्ष मनाया जाता है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कोरबा यूथ मलयाली एसोसिएशन (KYMA)के द्वारा रखा गया था जिसमें केरल के आइडिया स्टार सिंगर फेम और प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर दुर्गा विश्वनाथ के साथ एशियानेट फ्लावर्स मझविल मनोरमा फेम प्रकाश पट्टांबी कार्तिक मदापल्ली और सुपर परफॉर्म सिंगर देवप्रिया गौतम भास्कर कासरगोड और विजेश उपस्थित थे एवं कोरबा यूथ मलयाली एसोसिएशन (KYMA) के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ में दोपहर में ओणम सदया का भी आयोजन किया गया और बड़े ही धूमधाम से इस ओणम समारोह का आयोजन समाज के लोगों के द्वारा किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से कोरबा यूथ मलयाली एसोसिएशन (KYMA) के अध्यक्ष अज्जो जॉनसन सचिव जय नायर कोषाध्यक्ष मनोज थॉमस उपाध्यक्ष रोहित बाबू सह सचिव जोशी जेम्स मीडिया प्रभारी सागर एस कुमार कमेटी सलाहकार श्रीहरि आरएसएस नगर सचिव राखिल रवि कुसमुंडा सचिव ओजेश कूटन कोरबा टाउन के सचिव साइ के नायर गेवरा सचिव ओमेश कूटन बालको सचिव संजय नायर सदस्य विजेश एनवी सदस्य शोभा नायर सदस्य आयुष थंकाचन जेकब एवं तमाम मलयाली समाज के सदस्य उपस्थित रहे