Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

कोरबा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, दीदी और भाभी की लड़ाई में भाभी की हुई जीत, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत दोबारा बनीं सांसद, जनता ने जताया भरोसा -Korba Election Result 2024

कोरबा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, दीदी और भाभी की लड़ाई में भाभी की हुई जीत, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत दोबारा बनीं सांसद, जनता ने जताया भरोसा -Korba Election Result 2024
कोरबा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, दीदी और भाभी की लड़ाई में भाभी की हुई जीत, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत दोबारा बनीं सांसद, जनता ने जताया भरोसा -Korba Election Result 2024

कोरबा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: दीदी और भाभी की लड़ाई में भाभी की हुई जीत, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत दोबारा बनीं सांसद, जनता ने जताया भरोसा -Korba Election Result 2024

LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 LIVE UPDATE: कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की सरोज पांडेय को सियासी जंग में पटखनी दे दी है. -Korba Election Result 2024

भूपेंद्र साहू/कोरबा: छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी कही जाने वाली कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का जादू चला है. कांग्रेस की ज्योत्सना महंत चुनावी लड़ाई में दूसरी बार सांसद बनीं है. इससे पहले भी उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार ज्योत्सना महंत ने बीजेपी की सरोज पांडेय को सीधी लड़ाई में हराया.

इसे भी पढ़े- रायपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: बृजमोहन अग्रवाल ने दर्ज की जीत, विकास उपाध्याय को किया लीत

40 हजार से ज्यादा मतों से जीतीं ज्योत्सना महंत

ज्योत्सना महंत ने चालीस हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की. उन्हें यहां पांच लाख साठ हजार से ज्यादा वोट मिले. जबकि बीजेपी की सरोज पांडेय को 525967 वोट मिल पाए. इस तरह ज्योत्सना महंत ने एक जोरदार लड़ाई में सरोज पांडे को शिकस्त दी.

बीजेपी के सरोज पांडेय को अबतक मिले इतने वोटः 569047

कांग्रेस की ज्योत्सना महंत को अबतक मिले इतने वोटः 525901

इसे भी पढ़े- वाह क्या सिन हैं साहब👉🏻 शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

कौन हैं सरोज पांडेय?

सरोज पांडेय बीजेपी की तेज तर्रार महिला नेताओं में जानी जाती हैं. संसदीय परंपरा और राजनीति का उनको लंबा अनुभव प्राप्त है. बीजेपी ने उनकी क्षमता को देखते हुए ही कोरबा सीट से मैदान में उतारा था.

दीदी और भाभी की लड़ाई में भाभी की हुई जीत

छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट पर भाभी और दीदी की लड़ाई में भाभी की जीत हुई है. ज्योत्सना महंत को कोरबा में भाभी के तौर पर लोग पुकारते हैं क्योंकि वह कांग्रेस नेता चरणदास महंत की पत्नी हैं. जबकि दूसरी ओर सरोज पांडेय को लोग दीदी के रूप में पुकारते हैं. इस तरह भाभी और दीदी की लड़ाई में भाभी की जीत हुई.

कोरबा लोकसभा सीट कितना?

विधानसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा की 8 सीट में बी जे पी 6 सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस एक सीट पर और एक पाली तानाखार विधान सभा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जीत हासिल की. 5 जिलों के 8 सीट इस संसदीय क्षेत्र में कोरबा के साथ जीपीएम, कोरिया, मनिंद्रगढ़, बैकुंठपुर  की कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें 4 आदिवासी आरक्षित और 4 सामान्य सीटें शामिल हैं.

अब तक के चुनावी रिजल्ट?

कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 बनी थी. 2009 में पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चरणदास महंत ने 20737 वोटों के बीजेपी करुणा शुक्ला को हराया था. इस सीट पर दूसरी बार कांगेस ने 2019 चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जो 26379 वोट से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे को हरा कर 17 लोक सभा में सांसद बनी थीं.

Story of Baloda Bazar Police: तेज तर्रार अधिकारियों को ठेंगा दिखाते अपराधी, पुलिस की कथनी और करनी में दिख रहा फर्क

Leave a Comment