कोरबा विधानसभा प्रभारी लखन देवांगन व भाजपा युवा नेता विकास महतो ने कोरबा विधानसभा की जनता का जताया आभार,,,

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा- भाजपा के रायगढ़ सह प्रभारी रंजन महतो ने कोरबा जिले की जनता का चुनाव में भरपूर सजयोग करने का आभार जताया है I उन्होंने कहा जी इस बार प्रदेश में जनता बदलाव देख रही हैं I छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

कोरबा जिले के चारो विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी जीतकर आ रहे है l इसके साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई हैं


CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….

Read More »