Kondagaon News : शौरभ उपाध्याय उपनिरीक्षक से बने निरीक्षक, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोंडागांव फरसगांव न्यूज़ : फरसगांव थाने में उपनिरीक्षक पद पर पदस्थ शौरव उपाध्याय को उपनिरीक्षक पद से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
Kondagaon News : उपनिरीक्षक पद से निरीक्षक पर में पदोन्नत होने पर 21 सितम्बर गुरुवार को कोण्डागाँव एसपी वाय. अक्षय कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदोन्नत हुए शौरव उपाध्याय के कंधे में स्टार लगाकर, मिठाई खिलाकर निरीक्षक बनने की शुभकामनाएं दिये और कहा कि प्रमोशन मिलने के साथ साथ जिम्मेदारियां और विभाग के प्रति जवाबदेही अधिक बढ़ जाती है,
Kondagaon News : ऐसे में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए पूरी निष्ठा ईमानदारी मेहमत और लगन के साथ काम करें, जनता के प्रति मधुर व्यवहार रखे । थाने में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने उसके बाद उसका गुणवत्ता पूर्वक त्वरित निस्तारण करे । क्षेत्र में हो रही हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखे। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते भी उपस्तिथ रहे ।