Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / फरसगांव News : गणेश चतुर्थी में नगर फरसगांव के मुख्य चौक-चौराहों के साथ नगर हर गली मुहल्लो में गणपति बप्पा छोटे-बड़े आकार में विराजमान हुए । गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर गली-गली में लोगों के मन में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, साथ ही नगर भक्तिमय होता जा रहा है सुबह से ही लोग पुजा अर्चना में व्यस्त हैं।
Kondagaon News : इसी तरह नगर में जगह जगह छोटे बड़े पंडालों , घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की गई । नगर में तीन स्थानों में गणेश भगवान बड़े आकार में स्थापित किये गए है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के गांधी चौक, जनपद स्कूल मैदान और बाजपाई कॉलोनी में गणेशोत्सव समितियो ने बड़े आकार की भगवान गणेश की मूर्ति का स्थापना किया गया है ।
Kondagaon News : जनपद स्कूल मैदान में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के अनुसार यह इनका बारहवां वर्ष है, इनका द्वारा द्वारा हर वर्ष भी भव्य रूप से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना किया गया । समिति के लोगो ने भगवान गणेश की मूर्ति का स्वागत नगर के सीटीओ चौक से लेकर पेट्रोल पंप चौक तक डीजे की धुन में नाचते गाते हुए नगर के मुख्य चौक चौराहो से घुमाते हुए जयकारे के साथ भगवान गणेश का स्वागत कर जनपद स्कूल मैदान में बने पंडाल में स्थापना की गई ।
Kondagaon News : साथ ही इसी तरह राँधना रोड पर लालबाग का राजा गणेशोत्सव समिति के द्वारा राजपूत कॉलोनी में भी गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है । फरसगांव थाना में पुलिस स्टाफ में द्वारा , सीटीओ कॉलोनी में कॉलोनीवासियों के द्वारा के साथ नगर के कई घरों में भगवान गणेश की मूर्ती छोटे बड़े आकारों में स्थापना कि गई है ।
Kondagaon News : गणेशोत्सव समिति के लोगो ने बताया की 11 दिनों तक प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे रामायण, डांस ऑडिशन, डांस कम्पिटिशन, छत्तीसगढ़ी नाच, ओर्केस्ट्रा, बच्चों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा ।