Kondagaon News : पुलिस ने चोरी के 02 आरोपी को 05 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

 

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में कोण्डागांव पुलिस ने सुने घर मे ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी अनिल कोर्राम और रूपेश तलवार को गिरफ्तार किया।

Kondagaon News : प्रार्थी सुरेश कुमार देवांगन द्वारा थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एनएच 30 मेन रोड कोण्डागांव में महेन्द्रा शोरूम के सामने अपना घर बनवा रहा है। जिसका का काम चल रहा है। 18 सितंबर की रात्रि मे किसी अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान के कमरे का ताला तोडकर अंदर घुसकर कमरे में रखे एक नग गैस चूल्हा, एक नग गैस सिलेण्डर, दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्टस कुल कुल कीमती 17000/रूपये का सामान एवं 5000/रूपये नगदी चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Kondagaon News : विवेचना दौरान जरिये अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका का पता तलाश दौरान को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही अनिल कोर्राम और रूपेश तलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो सुरेश कुमार देवांगन के नवनिर्मित भवन में चोरी करना कबूल किए। आरोपीगण के कब्जे से एक नग गैस चूल्हा, व सिलेण्डर, नगदी रकम 5000/रूपये एवं दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्टस जप्त किया गया।

Kondagaon News : आरोपी अनिल कोर्राम पिता फुलचंद कोर्राम उम्र 39 वर्ष निवासी अड़काछेपडा पारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव, रूपेश तलवार पिता स्व मंगत तलवार उम्र 43 वर्ष साकिन महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव जिला कोण्डागांव को मामले मे गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Kondagaon News : उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव , सउनि चिन्ताराम ध्रुव, प्र0आर0 अशोक कुमार व म0प्र0आर0 190 विमला माला का विशेष योगदान रहा।

Sanatan Dharma Spiritual :  सनातन धर्म की श्रेष्ठता व विश्वगुरु भारत का उद्घोष, आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, संत जी से दीक्षा प्राप्त करने के लिए आजीवन कुछ नियमों का करना पड़ता हैं पालन जानिए..