Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Kondagaon News : कोहकामेटा में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को प्राप्त लाभांश राशि से सामग्री वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Img 20230929 Wa0056

Kondagaon News : कोहकामेटा में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को प्राप्त लाभांश राशि से सामग्री वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

–विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम भी कार्यक्रम में हुए शामिल–

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव न्यूज़ :- जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहकामेटा में वन विभाग द्वारा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को प्राप्त लाभांश राशि से सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए।

Kondagaon News : इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष के हाथों से वन प्रबंधन समितियों को कूप कटाई से प्राप्त होने वाली लाभांश राशि का उपयोग कर नालाझर, गौरगांव एवं कोहकमेटा के समितियों के लिए सामुहिक रूप से उपयोगी सामग्रियां जैसे टेंट, बर्तन, आलमारी, टेबल, कुर्सी, साउंड सिस्टम, चटाई आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही शहीद महेंद्र कर्मा जीवन बीमा अनुदान राशि वितरण कार्यक्रम के तहत 5 लोगों को 2-2 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया गया।

Kondagaon News : इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोहकमेटा में विधायक संतराम ने 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन हाई स्कूल भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया साथ ही 300 मीटर के सीसी सड़क निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया।


Kondagaon News : इस दौरान डीएफओ गुरुनाथन एन, एसडीओ सुषमा जे. नेताम, सरपंच रामेश्वरी नाग, उपसरपंच विजय नाग, जनप्रतिनिधि सेत कश्यप, कमलेश ठाकुर, श्रीपाल कटारिया, हरगोविंद कश्यप सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Comment