Kondagaon Breaking News : सचिव से हुई मारपीट, संघ ने कार्यवाही के लिए एसडीएम और एसडीओपी को दिया आवेदन

 

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोंडागांव फरसगाँव न्यूज : छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव जिले में ब्लाक फरसगाँव अंतर्गत ग्राम पँचायत झाकरी के सचिव सोनधर नेताम के साथ झाकरी के सरपंच पति सुकालू राम पोटाई के द्वारा की गई मारपीट के मामले में जिले के सचिव संघ द्वारा कड़ी निंदा करते हुए सरपँच पति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन दिया गया है Kondagaon Breaking News

Kondagaon Breaking News : सचिव संघ के जिलाध्यक्ष मोहन भारद्वाज में बताया कि झाकरी सचिव सोनधर नेताम अपने पंचायत कार्यालय में काम कर रहा था, इसी बीच सरपंच पति सुकालूराम पोटाई के द्वारा अवैधानिक रूप से कार्यालय में प्रवेश कर बिना प्रस्ताव के एवं कार्ययोजना में बिना जोड़े अपनी मर्जी से मनमानी सड़क में मुरुम डालकर बिना मूल्यांकन, बिना बिल, बिना ग्राम पंचायत बैठक कर सचिव सोनधर को चेक काटने दबाव बना रहा था ।

Kondagaon Breaking News : सचिव द्वारा नियमो का पालन कर बैठक में मूल्यांकन के बाद चेक काटने की बात कहने पर सरपँच पति सुकालू के द्वारा आक्रोशित होकर सचिव को गाली गलौच करते हुए मार पीट की गई । सरपंच पति द्वारा शासकीय कार्यालय में अवैधानिक रूप से घुस कर कार्य कर रहे शासकीय सेवक पर हमला करना गंभीर अपराध है ।

Kondagaon Breaking News : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के अनुसार सरपंच पति के द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा उत्त्पन्न करने पर कानूनी कार्यवाही करने का उल्लेख है । ऐसे में सरपँच पति पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए । सचिव संघ द्वारा कड़ी कार्यवाही हेतु एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन दिया गया है ।

Kondagaon Breaking News : इस दौरान सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण बघेल, कुमेंद्र पाण्डे,लखन मरकाम, प्रमिला मरकाम, सोनधर,बाबू चरण गांधी, सुबेन मरकाम, माधुरी नेताम सहित अन्य सचिव मौजूद रहे ।

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर किया कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित

CG News: पूरे राष्ट्र में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश हैं जहाँ किसान खुश हैं, दुनिया की सबसे बड़ी गारेंटी जिसे कहते हैं मोदी की गारेंटी- कैबिनेट मंत्री टंक राम, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित

error: Content is protected !!