Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव शहर के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में पढ़ने वाले 25 बच्चे एक-एक अचानक बीमार हो गए । शहर में स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के 75 और पोस्ट मैट्रिक विज्ञान के 72 बच्चे अध्ययन रहत है। वे बच्चे हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करा रहे है । कल सुबह 9 बजे सभी बच्चों ने खाना खाने के बाद एक -एक बिमार होने लगे ।
Kondagaon Big Breaking News : उन्हें तत्काल पास ही स्थित जिला अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया है । ईलाज के दौरान कुछ बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उन्हें उनके घर जाने दिया । और जिला अस्पताल में 4 बच्चों को ईलाज चल रहा है ।
ये बच्चे हुए बीमार:
Kondagaon Big Breaking News :अभी जिला अस्पताल में इन बच्चों को इलाज जारी है – कामेश्वर बघेल, बैजन सोरी, दिनेश मरकाम, देवेन्द्र कश्यप का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, 21 बच्चो के इलाज के दौरान उन्हें घर भेज दिया गया है।
Exclusive News : शहर के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में पढ़ने वाले 25 बच्चे एक-एक अचानक बीमार हो गए । शहर में स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के 75 और पोस्ट मैट्रिक विज्ञान के 72 बच्चे अध्ययन रहत है। वे बच्चे हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करा रहे है । कल सुबह 9 बजे सभी बच्चों ने खाना खाने के बाद एक -एक बिमार होने लगे ।
Kondagaon Big Breaking News : उन्हें तत्काल पास ही स्थित जिला अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया है । ईलाज के दौरान कुछ बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उन्हें उनके घर जाने दिया । और जिला अस्पताल में 4 बच्चों को ईलाज चल रहा है ।