बलौदाबाजार में हुई चाकू बाजी, अंबुजा सीमेंट संयंत्र के मजदूर पर जानलेवा हमला, मजदूरों की सुरक्षा आखिर किसकी? सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बालगोविंद मार्कण्डेय/रवान: बलौदाबाजार जिले के स्थानीय अंबुजा अदानी सीमेंट संयंत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त व संयंत्र के अधिकारियों के लापरवाहीयो के कारण संयंत्र के तीसरे विस्तार परियोजना (प्रोजेक्ट) में लगे मजदूर के ऊपर बुधवार रात्रि अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू से प्राण घात हमला कर फरार होने का ममला प्रकाश में आया है । घटना संयंत्र के प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूर के कॉलोनी के बाहर रात्रि 8 से 8.30 बजे होने का बताया जा रहा है। मजदूर रात्रि में भोजन कर मोबाइल से बात करते हुए मजदूर कॉलोनी के बाहर टहल रहा था कि तभी अज्ञात लोगों के द्वारा मोटरसाइकिल से आ कर मजदूर दिनेश कुमार 24 वर्ष के ऊपर अचानक हमला कर दिया। जिसमें मजदूर दिनेश कुमार को गंभीर छोटे आना बताया जा रहा है। दुर्घटना होने के बाद साथ में काम करने वाले मजदूरों द्वारा संयंत्र के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दिया गया इसके बाद पीड़ित को अंबुजा हॉस्पिटल लाया गया जहां से बलौदा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंबुजा कालोनी परिसर में गुंडागर्दी
बताया जाता है कि घटना होने के बाद रात्रि 12 बजे कुछ लोग कालोनी परिसर में और आएं हुए थे। पूर्व में ऐसी घटनाएं और हों चूंकि जिसमें स्थानीय मजदूर गौकरण साहू को कुछ लोगों द्वारा कालोनी परिसर में लाठी डंडे लेकर दौड़ाया गया था जिसकी लिखित में शिकायत संयंत्र के अधिकारियो के पास दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा कॉलोनी परिसर के आसपास कुछ लोगों के द्वारा बाहरी मजदूरों से मोबाइल लूटमार की घटनाएं भी हों चूंकि है। शिकायत होने के बावजूद संयंत्र के अधिकारी मुकदर्शक बनीं हुए हैं।
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में सीमेंट कारखानों में प्रसासन का एक्सन, इन तीन सीमेंट प्लांट को मिला नोटिस
सीमेंट संयंत्र में प्रदेश के बाहर के लोग करते हैं काम
दिनेश कुमार यूपी सोनभद्र घोरपा का रहने वाला बताया जा रहा है जो स्नेहा कंस्ट्रक्शन झारखंड के अंतर्गत संयंत्र के प्रोजेक्ट में कार्यरत था। संयंत्र के तीसरे विस्तार परियोजना प्रोजक्ट में लगभग दो से 3000 मजदूर यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओड़ीसा, बंगाल आदि अनेकों राज्यों से आ कर काम कर रहे हैं। मजदूरों की रहने की व्यवस्था संयंत्र द्वारा ग्राम भद्रापाली के मुख्य मार्ग के पास कालोनी बना किया गया है। मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संयंत्र के कालोनी परिसर के आसपास कुछ लोगों के द्वारा गांजा शराब की बिक्री की जा रही है जिसके कारण बाहरी लोग नसे के हालात में कॉलोनी परिसर के आसपास भटकते रहते हैं जिसके कारण मजदूरों से वाद विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई है ।
लड़ाई झगड़े का एक बड़ा वजह नसा भी हैं
संयंत्र के अधिकारियो को इसके बारे में समय-समय पर मजदूरों द्वारा अवगत कराया गया है परंतु संयंत्र द्वारा इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। संयंत्र के मजदूर कॉलोनी के पास हमेशा और सामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है जिससे मजदूरों के साथ मार पीट लड़ाई झगड़ा होने का खतरा हमेशा बना रहता है। संयंत्र के मजदूर कॉलोनी में लगभग 3000 मजदूर रहते हैं जहां की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है कॉलोनी की सुरक्षा में मात्र 2 सुरक्षा गार्ड लगाया गया है कॉलोनी परिसर में लाइट की व्यवस्था नहीं किया गया है जिससे हमलावर रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमला कर भाग गए हैं । इसके अलावा कॉलोनी परिसर या कॉलोनी के रास्ते में सीसी कैमरा नहीं लगा हुआ है कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रहा है। संयंत्र के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ी-बड़ी डींगे हां की जाती है परंतु जमीनी स्तर में ये बड़ी-बड़ी बातें फिसड्डी साबित हो रही है संयंत्र में काम करने वाले बाहरी राज्य के आए हुए मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि संयंत्र के अधिकारी स्थानीय लोगों को काम में नहीं रखते हैं संयंत्र के इस प्रोजेक्ट में बाहरी राज्य से आए हुए मजदूरों की संख्या लगभग 3000 है वहीं स्थानीय लोगों की संख्या नाम मात्र है जिसके कारण स्थानीय लोगों में बाहरी राज्य से आए हुए मजदूरों के प्रति काफी रोष व्याप्त है।
संयंत्र के अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों को काम में नहीं रखने का खामियाजा बाहरी राज्य से आए हुए मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। संयंत्र के प्रोजेक्ट में बाहरी राज्य से आए हुए मजदूरों के द्वारा घटना के दूसरे दिन गुरुवार सुबह 8:00 बजे संयंत्र में काम करने से मना करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए कॉलोनी में ही रुके हुए थे। जिसके फल स्वरुप संयंत्र के प्रोजेक्ट के एच आर एम हेड ज्योत्सना पांडे को मजदूर कॉलोनी में मजदूरों को समझाइए देते हुए कहना पड़ा की आप लोग भी कुछ कम नहीं हो जब आपके कॉलोनी में सफाई के लिए सफाई कर्मी भेजा जाता है तो पता चलता है कि आप लोगों के कॉलोनी के अंदर से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतले मिलते हैं शराब के नशे में आपस में कौन-कौन लड़ाई झगड़ा करता है इसका खबर मुझे भी है। वही मामले को शांत करने के बजाय संयंत्र के सुरक्षा प्रमुख हरवीर सिंह मामले में मुख दर्शक बने हुए दिखे।
इस संबंध में तीसरे प्रोजेक्ट के हेड धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा कि ज्योत्सना पांडे जी से बात कर लीजिए वही एच आर एम हेड है।
इस संबंध में तीसरे प्रोजेक्ट के एच आर एम हेड ज्योत्सना पांडे को फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया
इस संबंध में संयंत्र के क्लस्टर हेड दिनेश पाठक को को लगातार फोन संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया