Kasdol News : दिवंगत प्रधानपाठक के परिवार को दिया 151000 रुपय संवेदना राशि

 

Chhattisgarh Talk / केशव साहू / कसडोल न्यूज़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक इकाई कसडोल का जब से गठन हुआ है ,तब से इस संगठन एक बहुत ही मानवता भरी कार्य कर रही है जिसे संयुक्त संवेदना नाम से जाना जाता है। Kasdol News

Kasdol News : सयुक्त संवेदना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कसडोल के कोई भी सदस्य शिक्षक या शिक्षिका का आकस्मिक स्वर्गवास हो जाता है, स्वर्गवासी के आश्रित परिवार को संघ द्वारा एक लाख इंकवन हजार रुपया आर्थिक सहयोग राशि दिया जाता है।

Kasdol News : प्रधानपाठक स्वर्गीय दिलीप कुमार पटेल प्राथमिक शाला ढेबी का आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ललिता पटेल को उनके गृह ग्राम-अमलीडीह महासमुन्द जाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संगठन ब्लॉक इकाई कसडोल की तरफ से संयुक्त संवेदना राशि ₹151000 प्रदान करते हुए स्वर्गवासी साथी को श्रद्धांजलि अर्पित किया,

Kasdol News : संयुक्त संवेदना श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री नंद लाल देवांगन जिला सचिव अजय वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद चौहान, ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार नंद,ब्लाक उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, ललित साहू, ब्लॉक सचिव अश्वनी डडसेना, परस राम साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेश देवांगन, डीपी साहू, राजकुमार बरिहा सयोजक, अकबर खान, राम नाथ साहू शिक्षक माहिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सुश्री रामेश्वरी साहू ,ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती मोती साहू, रोहिणी देवांगन, ब्लॉक सचिव शीला बघेल, उर्मिला सिंह ठाकुर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कमली ठाकुर सहित अनेक साथियों ने स्वर्गीय दिलीप कुमार पटेल की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई एवं उनकी धर्मपत्नी को हर संभव मदत करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Comment