जशपुर पुलिस बाराती बनकर पहुंचे जुवारियों को पकड़ने! छापा मारकर 5 जुआरियों को पकड़ा देखे ViDEO

जशपुर पुलिस बाराती बनकर पहुंचे जुवारियों को पकड़ने! छापा मारकर 5 जुआरियों को पकड़ा देखे ViDEO
जशपुर पुलिस बाराती बनकर पहुंचे जुवारियों को पकड़ने! छापा मारकर 5 जुआरियों को पकड़ा देखे ViDEO

एजाज खान/जशपुर न्यूज: जशपुर में फरसाबहार क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर 5 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियो से पुलिस नगदी रकम 102120 (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ 3 (2) जुआ एक्ट के तहत कारवाई की गई है पुलिस ने आरोपियों को पकसने सुनियोजित तरीके से कार्य किया। पुलिस 3 गाड़ियों में बाराती बनकर गए थे और जंगल में कई किलोमीटर तक घिसटकर क्रॉलिंग करते हुए आरोपीयों तक पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र में जुआ चलने पर फरसाबहार टीआई को सस्पेंड कर दिया है।

फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत पुलिस के आलाधिकारीयो को मिल रही थी। कल शाम 05 मार्च को उक्त जंगल में पुनः जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल तीन डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल, हरीश पाटिल एवं भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों को पकड़ने निर्देशित किया। जिस जगह पर जुआ खेला जा रहा था उस जगह चप्पे चप्पे जुआरियों के मुखबीर मौजूद होते थे जो पुलिस के आने की सूचना जुआरियो को देते थे।

इसे भी पढ़े- अंग्रेजों के शासन काल में बने हुए इस रेस्ट हाउस में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो अब आपको देखने को नहीं मिलगा; बेवजह तोड़फोड़ कर इसे बर्बाद किया- पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा

ऐसे में 1 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम बाराती बनकर जुआरियो तक पहुँची। पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन को बाराती वाहन बनाया और वाहनों में शुभ विवाह और ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट चिपकाया। उसके बाद पुलिस की तीन टीम फरसाबहार के घने जंगलो में सायबर सेल के सहयोग से अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में कोरोलिंग कर जंगल मे चल रहे जुआ फड़ के पास पहुंचे और तीनों ओर से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 102120 (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया।जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले फरसाबहार टीआई रामसाय पैंकरा को निलंबित कर पुलिस लाईन जशपुर अटैच किया गया है।