Jal Jeevan Mission In gariyaband : जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में प्रदान किये जा चुके 93 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन

 

जिलेवासियों को घर में ही मिल रही शुद्ध पेयजल की सुविधा,मिशन के तहत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में 219 सोलर पंप भी किये गये स्थापित

Chhattisgarh Talk / लतीफ मोहम्मद / गरियाबंद न्यूज़ : गरियाबंद जिले के गांवों में घरों तक पीने के शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत तेजी से काम जारी है। मिशन अंतर्गत जिले में अब तक 93 हजार 84 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये जा चुके है। इसके माध्यम से लोगों को घर में ही शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। साथ ही प्रगतिरत कार्यो को भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।

Jal Jeevan Mission In gariyaband : जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 1 लाख 53 हजार 558 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसके तहत वर्तमान में 93 हजार 84 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिले के विद्युत एवं लो-वोल्टेज प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित लघु जल प्रदाय योजना के तहत सोलर पंप स्थापित कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसके तहत 219 नग सोलर पंप स्थापना कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 666 गांवों के लिए कार्य योजना तैयार किये गये है। जिनमें से 625 गांवों के कार्यादेश जारी किये जा चुके है। शेष गांवों के निविदा-कार्यादेश जारी करने का कार्य प्रक्रियाधीन है।

Jal Jeevan Mission In gariyaband : जिले के दूरस्थ अंचल विकासखण्ड देवभोग के 35 गांवों के 40 बसाहट एवं स्कूलों में सोलर आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित कर पीने के शुद्ध पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए गरियाबंद में जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति,प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है,

तेजी से कार्य किए जा रहे

Jal Jeevan Mission In gariyaband : गरियाबंद जिले में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।

Jal Jeevan Mission In gariyaband : कलेक्टर आकाश छिकारा के द्वारा जमीनी स्तर पर सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम, अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का लगातार समीक्षा की जा रही है।कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के 336 ग्राम पंचायतों अंतर्गत 666 गांवों एवं 2049 बसाहटों में 11009 हेंडपंप, 180 नलजल, 85 स्थल जल प्रदाय योजना एवं 99 सोलर ड्यूल पंप आधारित योजना संचालित है। इसके अतिरिक्त 2 शहरी जल प्रदाय योजना, जिनमें गरियाबंद आवर्धन जल प्रदाय योजना एवं राजिम आवर्धन जल प्रदाय योजना संचालित है। इसके माध्यम से शहरवासियों को जल प्रदाय किया जा रहा है।

Chhattisgarh Job Vacancy 2024