Jagadalapur News : बरसते पानी मे AAP ने बाजार यात्रा में बांटा गया केजरीवाल का गेरेंटी कार्ड, छत्तीसगढ़ मे गेरेंटी के साथ 9 धोषणा AAP

बरसते पानी मे भी साऊथ ज़ोन प्रभारी निरंजन वसावा व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने संजय मार्केट मे किया बाजार यात्रा बांटा गया केजरीवाल का गेरेंटी कार्ड – नरेन्द्र भवानी

Chhattisgarh Talk / जगदलपुर / मोहम्मद अल्ताफ : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने बताया है की हैं आज 12 सितंबर को भारी बारिश मे संजय मार्केट मे बाजार यात्रा कर साऊथ ज़ोन प्रभारी निरंजन वसावा एवं बस्तर लोक सभा अध्यक्ष समीर खान की उपस्थिति मे नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे बड़े जोश उमंग के साथ कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल जी का गेरेंटी कार्ड को लोगो के बिच मे जाकर एक एक लोगो को बांटा और कहा एक मौका केजरीवाल को भी

तो वही साऊथ ज़ोन के प्रभारी निरंजन वसावा ने कहा की पिछले 23 सालो से दोनों ही पार्टीयों ने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने व ठगने का काम की हैं इसी बिच आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने एक नई उम्मीद के साथ छत्तीसगढ़ मे गेरेंटी के साथ 9 घोषणा कर अपना गेरेंटी दिए वही गेरेंटी कार्ड को लोगो तक जन जन तक बाजार यात्रा कर बांटा गया और एक मौका केजरीवाल को बोला गया

लोकसभा अध्यक्ष समीर खान ने बताया की आज छत्तीसगढ़ साऊथ ज़ोन प्रभारी निरंजन वसावा जी का बस्तर जिला आगमन रहा जहां बस्तर जिले के सभी विधानसभा मे बाजार यात्रा का कार्यक्रम आयोजित है उसी तारत्यम मे आज जगदलपुर विधानसभा मे यह यात्रा हुवा जो संजय मार्केट के प्रत्येक जनता को डोर टू डोर जाकर छत्तीसगढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल जी का गेरेंटी कार्ड बांटा गया और एक मौका केजरीवाल का अपील किया गया

कार्यक्रम मे मुख्यरूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ साउथ ज़ोन प्रभारी निरंजन वसावा, लोकसभा अध्यक्ष समीर खान, बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी,युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, महिला जिला सचिव फूलमती कुड़ियामी, पदमा,जगदलपुर A ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम कुमार, नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष तरुण सेन,नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष फूलदास कश्यप, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर कश्यप, शोसल मिडिया अध्यक्ष धीरज जैन,ब्लॉक प्रभारी मोहसिन खान, अजय दास, झेरी, मंगलु बघेल,कपिल ठाकुर,एवं अन्य साथी उपस्थित रहें

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर किया कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित

CG News: पूरे राष्ट्र में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश हैं जहाँ किसान खुश हैं, दुनिया की सबसे बड़ी गारेंटी जिसे कहते हैं मोदी की गारेंटी- कैबिनेट मंत्री टंक राम, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित

error: Content is protected !!