शिक्षा के माध्यम से ही हम आगे बढ़ते हैं–दयालदास बघेल; बच्चे होते हैं देश के भविष्य–अरविंद मिश्रा

शिक्षा के माध्यम से ही हम आगे बढ़ते हैं--दयालदास बघेल; बच्चे होते हैं देश के भविष्य--अरविंद मिश्रा
शिक्षा के माध्यम से ही हम आगे बढ़ते हैं--दयालदास बघेल; बच्चे होते हैं देश के भविष्य--अरविंद मिश्रा

राघवेंद्र सिंह/बलौदाबाजार/बेमेतरा: आत्मानंद स्कूल में आज भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से खाद एवं आपूर्ति निगम के मंत्री दयाल दास बघेल का पदार्पण हुआ साथ ही साथ जिला शिक्षा विभाग से भी पूरे स्टाफ के लोग मौजूद रहे सर्वप्रथम दयाल दास बघेल का आगमन होते ही बच्चों के जो विज्ञान रूपी संकलन का कार्यक्रम था और विज्ञान महोत्सव जैसा एक बहुत अलौकिक कलाकृति थी उसे भी स्कूल में प्रवेश करते ही फीता काटकर देश दाल दयाल दास बघेल मंत्री ने देखा और बच्चों की सुनहरे कार्यों को देखकर और विज्ञान के भौगोलिक रचनाकार को देखकर खुशी से बच्चों का पीठ भी थपथापाया है साथ ही साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पर बच्चों ने विशेष आभार प्रदर्शन किया सर्वप्रथम दयाल दास बघेल का आगमन मंच पर होने के बाद सरस्वती मईया का विधिवत रूप से पूजा अर्चन कर मंच पर आसीन हुए खाद्य आपूर्ति निगम मंत्री दयाल दास बघेल के साथ पूरे भाजपा के कार्यकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ग्रामीण पालक, बच्चे, शिक्षकगण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े- 223 करोड़ से 91 किमी लंबी सड़क बनाई, लेकिन सड़क नहीं सिरदर्द: नांदघाट से गिधौरी के बीच सुहाना नहीं, हिचकोले भरा सफर, जगह-जगह से दरकी सड़क

दयाल दास बघेल मंत्री ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य होते हैं राष्ट्र के निर्माता होते हैं और शिक्षा के माध्यम से ही वह आगे बढ़ते हैं जीवन में सर्वप्रथम शिक्षा ग्रहण की जाती है और शिक्षा के माध्यम से वह देश का अपना भाग्य प्रदर्शित करते हैं शिक्षा से उत्प्रोत होकर वह आगे अपने भविष्य का निर्माता बनते तो हैं उसके बाद वह डॉक्टर इंजीनियर कलेक्टर पुलिस और कई सारे विभाग में जाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

दयाल दास बघेल मंत्री ने कहा कि इस बच्चों के विज्ञान रूपी प्रयोग कार्यक्रम तथा वार्षिक उत्सव में जो आकर बच्चों को खुशी प्रदान किया यहां पर जाकर उनके बीच रूबरू हुए जिससे बच्चों में भी आगे बढ़ाने की ललाट तथा अपने क्षेत्र के भावी विधायक मंत्री को देखकर अपने बीच पाकर प्रफुल्लित भी हुए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि मारो के आत्मानंद स्कूल के बच्चे इतने होनहार और इतने संतुलित के साथ-साथ सुंदर व्यवहारों के भी धनी है।

इसे भी पढ़े- धान का उठाव सुस्त; समिति प्रबंधको ने धान जल्दी उठाव की मांग, प्रदेश भर के सहकारी समिति मिलकर सामूहिक हड़ताल करने की दी चेतावनी

दयाल दास बघेल मंत्री ने और भी आगे कहा कि यहां पर शिक्षकों का सम्मान के साथ-साथ पूरे वरिष्ठ जनों ग्राम मान्य नागरिकों के साथ पूरे क्षेत्र के आंचल लोगों का यहां पर आना हुआ और सभी बच्चों ने सबका आभार प्रदर्शन किया साथ ही साथ सभी ने अभिवादन भी किया और आज नृत्य गायन वादन भाषण और कई प्रकार के कार्यक्रम के साथ-साथ जो आधुनिक युग के प्रदर्शनी कार्यक्रम भौगोलिक वैज्ञानिक करण की जो कायाकल्प के चित्रण के माध्यम से जो प्रयोग कार्यक्रम था वह अनुकरणीय था।