नदियों व जलस्रोतों की रक्षा और संरक्षण का प्रयास हर व्यक्ति को करना जरूरी – पार्षद नरेंद्र देवांगन।

Img 20240814 Wa0406

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा :-  शिवशक्ति सेवा परिवार द्वारा हसदेव नदी में चुनरी विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।

Img 20240814 Wa0409

हर वर्ष शिवनगर रुमगड़ा के शिवशक्ति सेवा परिवार द्वारा हसदेव नदी की पूजन अर्चना कर नदी में चुनरी चढ़ाई जाती है। इस अवसर पर शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा की समिति की यह विशेष पहल है। इस तरह के आयोजन से हम प्रकृति से सीधे तौर पर जुड़ते हैं।

कोरबा की जीवनदायनी हसदेव नदी से खेतों, उद्योग और असंख्य लोगों की प्यास बुझती है।अपनी नदियों व अन्य जलस्तोत्र की रक्षा और संरक्षण का प्रयास हर किसी को करना चाहिए।
कार्यक्रम में भरतलाल सिंह, मुकेश सागर, विजय धीवर, प्रकाश देवांगन, कमल साहू, संदीप साहू, संजू राठौर, शेर बहादुर , विजय साहू, चिंताराम साहू समेत अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।