छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा :- वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन रविवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
मंत्री देवांगन नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। शनिवार की दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रविवार की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सोमवार की सुबह चैंबर ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली के पदाधिकारियो के साथ मुलाकात करेंगे। सोमवार की दोपहर 2:30 बजे नई दिल्ली विमानतल से रायपुर के लिए रवाना होंगे। मंत्री देवांगन के साथ कोरबा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, निज सचिव नरेन्द्र पाटनवार भी शामिल होंगे।