Indian Railway: भाटापारा में ट्रेन स्टॉपेज नही मिलने से नए रिश्ते बनने में आ रही है रूकावटे

Indian Railway: भाटापारा में ट्रेन स्टॉपेज नही मिलने से नए रिश्ते बनने में आ रही है रूकावटे
Indian Railway: भाटापारा में ट्रेन स्टॉपेज नही मिलने से नए रिश्ते बनने में आ रही है रूकावटे

राजकुमार मल/भाटापारा: भाटापारा में ट्रेन स्टॉपेज नही मिलने से अब नए रिश्ते बनने में भी व्यवहारिक दिक्कते सामने सुनाई देने लगी है,बाहरी लोगो को भी अब इस बात को दुख अफसोस होने लगा है की इतने बड़े शहर में प्रमुख गाड़ियों का स्टॉपेज क्यों नही करा पाए यहां के नेता गण,इस शहर को आज भी प्रमुख यात्री ट्रेनों के पहियों के थमने का बेसब्री से इंतजार है।

Indian Railway: अभी तक नगर वासी अपने बच्चो की पढ़ाई के लिए, अपने परिजनों को अच्छी चिकित्सा सुविधा दिलाने ,बड़े बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा में ले जाने और अपने परिवार को दार्शनिक यात्रा में ले जाने अपने अपने स्तर पर पिछले 5 साल से भाटापारा में विभिन्न ट्रेनों का स्टॉपेज की मांग करते करते थक गए है लेकिन अब एक नई बात सुनने में आई की ट्रेनों की संख्या भाटापारा में कम होने से नए रिश्ते को लेकर अड़चन आ रही है इस शहर में सभी समाज धर्म के लोग बहुतायत की संख्या में निवासरत है और उनके रिश्तेदार छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यो के विभिन्न शहरो नगरी कस्बों में निवासरत है। उनके शहरो में रुकने वाली ट्रेनें भाटापारा में ना रुकने से उन्हें आने जाने में ना केवल परेशानी हो रही है बल्कि उनका समय भी खराब हो रहा है और पैसा भी अलग लगता है।

इसे भी पढ़े- 72 घंटो में भी नहीं मिला चोरों का सुराग, मंडी रोड में एक साथ टूटे थे तीन दुकानों के ताले, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल?

Indian Railway: वर्तमान में भाटापारा में 48 ट्रेनों का स्टॉपेज नही है,जबकि भाटापारा रेलवे स्टेशन रायपुर लोकसभा क्षेत्र का दूसरा और अपने जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।इस शहर से देश की आर्थिक राजधानी माया नगरी मुंबई जाने के लिए 21 घंटे तक ट्रेन है,ऐसे में इस शहर से नाता रिश्ता रखने या यहां आने में लोगो को सोचना पड़ रहा है।मध्य प्रदेश के मिनी बॉम्बे के नाम से प्रसिद्ध इंदौर जैसे शहर जाने के लिए 1 भी ट्रेन नही है।माता कामख्या देवी के दर्शन करने जाना हो या शिरडी के साई बाबा के दर्शन करने जाना हो,या हुजूर साहेब नांदेड़ जाना हो यहां से सीधी कोई ट्रेन नही है।किसी बीमार अस्वस्थ्य का इलाज कराने जांच करने हैदराबाद जाने की बात हो तो सीधी ट्रेन की सुविधा से यह शहर वंचित है।ऐसा नहीं है की ट्रेन नही चल रही है।

Indian Railway: इन शहरों के लिए साप्ताहिक ट्रेनें है लेकिन जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते शहर सहित इस जिले की जनता को ट्रेनों की सुख सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद इन 5 सालो से किसी भी यात्री ट्रेनों का रायपुर रेल डिविजन के भाटापारा जैसे बड़े स्टेशन पर स्टॉपेज नही हो पाया है और 2024 लोक सभा चुनाव भी आ गया ऐसे में शहर की जनता बहुत व्यथित हो गई है की वो करे तो क्या करे। बहर हाल आगे चुनाव है और निर्णय जनता जनार्दन को लेना है।