India-Pakistan War Update: भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता के उल्लंघन पर सख्त हुई भारत सरकार, विदेश सचिव विक्रम दी कड़ी चेतावनी

India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता के उल्लंघन पर सख्त हुई भारत सरकार, विदेश सचिव विक्रम मिस्री दी कड़ी चेतावनी (Chhattisgarh Talk)
India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता के उल्लंघन पर सख्त हुई भारत सरकार, विदेश सचिव विक्रम मिस्री दी कड़ी चेतावनी (Chhattisgarh Talk)

भारत-पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हुई समझौते के उल्लंघन पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच आज शाम Operation Sindoor के तहत हुई आपसी सहमति के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की ओर से कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर दिया गया। इन घटनाओं पर भारत सरकार ने गंभीर नाराज़गी जताते हुए इसे सीधे-सीधे आपसी विश्वास और समझौते का उल्लंघन बताया है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक आपात प्रेस ब्रीफिंग में कहा,

“यह आज ही बनी सहमति का गंभीर उल्लंघन है। हमारी सशस्त्र सेनाएं इन उल्लंघनों का उपयुक्त और प्रभावी जवाब दे रही हैं। भारत सरकार इन घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से ले रही है।”

विदेश सचिव विक्रम मिस्री का सख्त संदेश पाकिस्तान को: “या तो समझदारी से पेश आओ या परिणाम भुगतो”

विदेश सचिव ने पाकिस्तान से अपील की कि वह सीमा पर हो रहे इन उल्लंघनों को तत्काल प्रभाव से रोके और समझौते की शर्तों का ईमानदारी से पालन करे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की सेनाओं को “किसी भी दोहराव की स्थिति में कड़ी और निर्णायक कार्रवाई” के निर्देश दिए जा चुके हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री; PIB पर X (Twitter) पर पोस्ट कर दी जानकारी : क्लिक करे

PIB हिंदी X पर लिखा है – पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच आज शाम हुई आपसी समझ का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है। यह आज ही हुई सहमति का गंभीर उल्लंघन है। हमारी सशस्त्र सेनाएं इन उल्लंघनों का उपयुक्त और प्रभावी जवाब दे रही हैं, और भारत सरकार इन घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से ले रही है।

हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह इन उल्लंघनों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए और इस स्थिति से पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटे। हमारी सशस्त्र सेनाएं स्थिति पर सतर्क और गहन निगरानी बनाए हुए हैं। उन्हें यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा – दोनों पर किसी भी प्रकार के उल्लंघन की पुनरावृत्ति की स्थिति में कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जाए। – विदेश सचिव, विक्रम मिस्री

-विदेश सचिव विक्रम मिस्री OperationSindoor के तहत संघर्षविराम उल्लंघनों के बाद की प्रेस ब्रीफिंग में कहा।

PIB हिंदी X पर लिखा है -ये सीमा अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्यवाही करे।

सेना ने इस स्थित पर कड़ी नज़र रखी हुई है, और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं

– विदेश सचिव विक्रम मिस्री, #OperationSindoor के तहत संघर्षविराम उल्लंघनों के बाद की प्रेस ब्रीफिंग में

सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भारतीय सेना सतर्क है। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। विशेष रूप से पुंछ, उड़ी और राजौरी सेक्टर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

भारत की स्पष्ट रणनीति:

  • सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है
  • सेना हाई अलर्ट पर है
  • डीआरडीओ और अन्य एजेंसियां इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस के जरिए गतिविधियों पर नज़र रख रही हैं
  • प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं

भारत की अपील, चेतावनी के साथ:

“पाकिस्तान इस स्थिति से पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटे, अन्यथा हमारी सेना तैयार है जवाब देने के लिए” – विदेश सचिव


PIB Fact Check ने दी चेतावनी: “सावधान रहें, सतर्क रहें”

PIB Fact Check ने साफ कहा है कि ऐसे किसी भी मैसेज, वीडियो या पोस्ट को न तो शेयर करें और न ही उस पर भरोसा करें। इसकी बजाय तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।

डिस्क्लेमर:
यह रिपोर्ट भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक ब्रीफिंग पर आधारित है। इसमें दिए गए सभी बयान सत्यापन योग्य हैं और किसी भी भ्रामक या भड़काऊ सूचना का उद्देश्य नहीं है। खबर का उद्देश्य केवल जनहित में सूचना देना है।


📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

 

error: Content is protected !!