



ग्राम पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, शासकीयकरण की मांग पर अड़े सचिव संघ,
अरुण पुरेना, बेमेतरा। प्रदेश के साथ ही बेमेतरा जिले में ग्राम पंचायत सचिव संघ लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है, सचिवों की मांग है कि उनका शासकीयकरण किया जाए।
सरकार सचिवों के साथ कर रही वादाखिलाफी
धरने पर बैठे ग्राम सचिवों का कहना है कि वे 32 विभागों सहित अन्य सरकारी कार्यों को भी जमीनी स्तर पर संचालित करते हैं। इसके बावजूद उनकी शासकीयकरण की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। सचिवों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने उनकी मांग को मोदी की गारंटी में शामिल किया था, लेकिन अब सरकार वादाखिलाफी कर रही है, जिससे वे नाराज हैं। वही बेमेतरा संघ जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार ने 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के लिए दबाव बनाया गया लेकिन इसका सचिवों पर कोई असर नहीं है। उन्हें डराने का प्रयास किया गया है। अगर सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती तो चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
हितग्राही मूलक योजनाएं पूरी तरह ठप्प
सचिवों के आंदोलन का असर अब ग्राम स्तर की योजनाओं पर भी पड़ रही है। सभी हितग्राही मूलक योजनाएं पूरी तरह ठप्प पड़ गई हैं। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही 17 मार्च से चल रहे इस आंदोलन को लेकर सचिवों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बेमेतरा संडी सिद्धि माता मंदिर में बलि प्रथा पर लगी रोक, अब लगेगा जुर्माना,
बलौदाबाजार के इस गांव में शराबबंदी का ऐलान! सरपंच ने उठाया सख्त कदम, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप