रामलला एवं हनुमान जी का भव्य शोभा यात्रा
रामचंद्र आदर्श एवं हनुमान जैसे परम भक्ति को अपने आत्मा में धारण करें – मनहरण साहू | Shree Ram & Hanuman procession
राघवेंद्र सिंह- बलौदाबाजार न्यूज: हनुमान जयंती के उपलक्ष में भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी एवं हनुमान जी के डीजे एवं रथ के साथ भव्य शोभायात्रा शिवसेना जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में निकाला गया जिसमें मुख्य रूप से जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा एवं महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू,बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदू का शोभायात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान रहा.
वहीं जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहा कि भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी मानव लोक में आकर के मानव जाति का उद्धार किया और पिता एवं भाई के रिश्ते का मिसाल बना लोग रामायण महाभारत एवं कई प्रकार के धार्मिक वीडियो गाना प्रवचन तो सुनते हैं लेकिन एक कान से निकाल भी देते हैं थोड़ा सा भी सही चीज को धारण करने का काम ही नहीं करते जिस कारण मानव जाति में कई प्रकार की समस्याएं लड़ाई झगड़ा परिवार के बीच में मन मोटाव बना चला आ रहा है, धन दौलत संपत्ति के लालच में बाप भाई जैसे रिश्ते को खराब कर देते हैं! -Shree Ram & Hanuman procession
इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?
यह प्रभु श्री रामचंद्र जी का शोभायात्रा पिछले 38 वर्षों से छत्तीसगढ़ में निकाला जा रहा है जो कि आज बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में निकल गया जो यात्रा दशहरा मैदान से पूजा अर्चना कर गांधी चौक होते सदर बाजार से हनुमान मंदिर के रास्ते गार्डन चौक होते माता षष्ठी मां के मंदिर में समापन किया गया.-Shree Ram & Hanuman procession
जिस शोभायात्रा में मुख्य रूप से बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू जिला, महासचिव भद्र प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, बलौदा बाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदू, कोमल साहू, टीनू साहू, रूपेश साहू, द्रौपदी मानिकपुरी, सरस्वती साहू, सकून, दादू, मुन्ना, समीर, गब्बर सांवरा, नानू सांवरा, अरुण सांवरा, मनोज बघेल, कमला साहू, कुंती, भानु, नितिन, गजेंद्र, एवं हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।-Shree Ram & Hanuman procession