Inauguration : कोकोड़ाजुगानार में विधायक संतराम ने शीतला माता के मंदिर का किया लोकार्पण
–नवीन सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन–
Chhattisgarh Talk / कोंडागांव फरसगांव न्यूज़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम 07 अक्टूबर शनिवार को फरसगांव विकासखंड क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्रामों में जाकर आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही गांव में भूमिपूजन, लोकार्पण आदि के माध्यम से ग्रामीणों को अनेकों विकासकार्यो की सौगात भी दी है। bhoomi pujan
शीतला माता के नवीन मन्दिर का लोकार्पण
इसी तारतम्य में विधायक संतराम नेताम ने ग्राम कोकोड़ाजुगानार में ग्रामवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए गांव के लिए नवीन सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। साथ हई ग्रामीण अंचल की सभ्यता एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु निर्माण करवाए गए शीतला माता के नवीन मन्दिर का लोकार्पण भी विधायक के हाथों किया गया। इन सौगातों के लिए ग्राम कोकोड़ाजुगानार के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रमुखों एवं गणमान्य ग्रामीणों ने विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद भी दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से सरपंच जयलाल नाग, उपसरपंच ललिता बघेल, जनपद सदस्य मनीता नेताम, दिनेश जायसवाल, विजय लांगड़े, प्रवीण अग्निहोत्री, कपिल नाग, रमेश बेलसरिया, नवीन अग्निहोत्री, मुकेश पांडे, रिंकू पांडे, ललित सलाम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।