छत्तीसगढ़ में सीमेंट कारखानों में प्रसासन का एक्सन, इन तीन सीमेंट प्लांट को मिला नोटिस

न्युवोको विस्टास, नु विस्टा एवं श्री सीमेंट में मिली भारी अनियमितता, औद्योगिक इकाईयों में लगातार हो रहे हादसों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
न्युवोको विस्टास, नु विस्टा एवं श्री सीमेंट में मिली भारी अनियमितता, औद्योगिक इकाईयों में लगातार हो रहे हादसों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

छत्तीसगढ़ में सीमेंट कारखानों में प्रसासन का एक्सन, इन तीन सीमेंट प्लांट को मिला नोटिस

औद्योगिक इकाईयों में लगातार हो रहे हादसों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, संयुक्त टीम ने दी सीमेंट संयत्रो में दबिश

न्युवोको विस्टास, नु विस्टा एवं श्री सीमेंट में मिली भारी अनियमितता, कारण बताओं नोटिस सहित कार्य प्रणाली में सुधार के दिए निर्देश

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में लगातार हो रहे हादसों में कमी लाने एवं मजदूरों की सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा संयत्रो के जांच हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया है। संयुक्त टीम ने 30 अगस्त को सीमेंट संयत्र न्युवोको विस्टास सोनाडीह (Nuvoco Vistas Sonadih), नु विस्टा रिसदा (Nu Vista Reseda) एवं श्री सीमेंट खपराडीह (Shri Cement Khaparadih) में भारी अनियमितता मिली है जिस कारण तीनों संयत्रो को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कार्य प्रणाली में सुधार के भी निर्देश दिए है। उक्त टीम में श्रम, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जिला परिवहन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं खनिज विभाग के अधिकारी शामिल थे.

इसे भी पढ़े- संचार मंत्रालय में अधिकारी बनने का मौका, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, बेहतरीन है सैलरी, ऐसे करे आवेदन

न्युवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड सोनाडीह को नोटिस

न्युवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Nuvoco Vistas Corporation Limited), सोनाडीह कारखाना मेसर्स न्युवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सोनाडीह सीमेंट संयंत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये। श्रम कल्याण मण्डल,भवन एवं अन्य सन्निर्माण में पंजीयन,वेतन भुगतान के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने कहा गया। सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 व छ.ग. कारखाना नियमावली 1962 के तहत उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ओवर लोडिंग,वैद्य लाईसेंस, सुरक्षित परिवहन के संबंध में जांच की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक नीति के तहत स्थानीय रोजगार व शासकीय एवं निजी भूमि आबंटन, भू-अर्जन व उसके उपयोगिता, लीज इत्यादि के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उप संचालक खनिज द्वारा मेसर्स न्युवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सोनाडीह में माइंस एवं मिनरल्स एक्ट 1957 के तहत उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ सूचना नोटिस जारी किया गया।

इसे भी पढ़े- सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??

कारखाना मेसर्स नु विस्टा लिमिटेड रिसदा को इसलिए मिला नोटिस

कारखाना मेसर्स नु विस्टा लिमिटेड (Nu Vista Limited) , रिसदा में श्रम कल्याण मण्डल, भवन एवं अन्य सन्निर्माण में पंजीयन, वेतन भुगतान के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने कहा गया। सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 व छ.ग. कारखाना नियमावली 1962 के तहत उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ओवर लोडिंग, वैद्य लाईसेंस, सुरक्षित परिवहन के संबंध में जांच की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक नीति के तहत स्थानीय रोजगार व शासकीय एवं निजी भूमि आबंटन, भू-अर्जन व उसके उपयोगिता, लीज इत्यादि के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उप संचालक खनिज द्वारा मेसर्स नु विस्टा लिमिटेड, रिसदा में माइंस एवं मिनरल्स एक्ट 1957 के तहत उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ सूचना नोटिस जारी किया गया।

इसे भी पढ़े-  सुनिए साय सरकार…बच्चों की पुकार!! स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे

श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह को कारण बताओ नोटिस

कारखाना मेसर्स श्री रायपुर सीमेंट प्लांट (Shree Raipur Cement Plant) खपराडीह में श्रम कल्याण मण्डल, भवन एवं अन्य सन्निर्माण में पंजीयन, वेतन भुगतान के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने कहा गया। सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 व छ.ग. कारखाना नियमावली 1962 के तहत उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ओवर लोडिंग, वैद्य लाईसेंस, सुरक्षित परिवहन के संबंध में जांच की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक नीति के तहत स्थानीय रोजगार व शासकीय एवं निजी भूमि आबंटन, भू-अर्जन व उसके उपयोगिता, लीज इत्यादि के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

उप संचालक खनिज द्वारा मेसर्स श्री रायपुर सीमेंट प्लांट, खपराडीह में माइंस एवं मिनरल्स एक्ट 1957 के तहत उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ सूचना नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दाैरान सहायक संचालक,औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष कुंजाम,जिला परिवहन अधिकारी आलोक देवांगन,श्रम अधिकारी सुरज कुमार, जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे एवं महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार लुईस लकड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की वोटिंग: ‘देखो अपना देश” अभियान में वोट कर अपने छत्तीसगढ़ के गंतव्यों को बनाएं राष्ट्रीय धरोहर

 

सैक्स रैकेट मामले में बड़ा खुलासा, हवालात में ‘हवलदार’ लड़की पैसे लेकर निकली नहीं कि पुलिस की एंट्री, फिर कानून का डर दिखाकर तगड़ी वसूली

 

Leave a Comment

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग होना जरूरी है, क्या है बैंक से आधार सीडिंग का मतलब, जिसके लिए बैंक में खाता धारकों की बैंक में लग रही है लंबी लाइनें

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग होना जरूरी है, क्या है बैंक से आधार सीडिंग का मतलब, जिसके लिए बैंक में खाता धारकों की बैंक में लग रही है लंबी लाइनें