impact of news : खबर का हुआ असर! “21 पंचायत सचिव” निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी पढ़िये पूरी खबर
सार्वजनिक स्थलों से फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, दीवाल लेखन हटाएं जा रहे
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार-भाटापारा Special : छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बलौदाबाजार भाटापारा के अंतर्गत विधानसभा कसडोल क्षेत्र क्रमांक 44 आने वाले जनपद पंचायत पलारी एवं बलौदा बाजार क्षेत्र में संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत आदर्श आचार संहिता का हो रहे उल्लंघन के संबंध में chhattisgarh Talk न्यूज़ ने बड़ी प्रमुखता से खबर प्रकाशन किया गया था जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पलारी के अंतर्गत 17 ग्राम पंचायत के सचिवो को एवं बालौदा बाजार जनपद पंचायत के अंतर्गत कर 4 पंचायत सचिवों को इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 के अंतर्गत 21 ग्राम पंचायत के सचिवो पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है संबंधित सचिवों द्वारा संतुष्ट पूर्ण जानकारी नहीं दिए जाने पर आगे निलंबन की कार्यवाही की जा सकेगी जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। impact of news :
पलारी जनपद पंचायत अंतर्गत 17 पंचायत सचिवो को कारण बताओं नोटिस एवं तत्काल हटाने की कार्यवाही
- सरिवा वर्मा, सचिव ग्राम पंचायत जवे
- विजय कुमार चेलक सचिव ग्राम पंचायत जारा
- तुलेश्वर प्रसाद वर्मा, सचिव ग्राम पंचायत कुकदा
- कांत बघेल, सचिव ग्राम बलौदी
- राजेश्वरी वर्मा, सचिव ग्राम पंचायत घोटिया
- परसराम साहू सचिव ग्राम पंचायत रोहासी
- मुकेश कुमार चन्द्राकर, सचिव ग्राम पंचायत कोदवा
- देवेन्द्र दास मिरी सचिव ग्राम पंचायत ससहा
- सहदेव यदू सचिव ग्राम पंचायत कौड़िया
- प्रमिला कुरुवंशी, सचिव ग्राम पंचायत ठेलकी
- सोम कुमार साहू, सचिव ग्राम पंचायत लच्छनपुर
- भोजराम पटेल, सचिव ग्राम पंचायत मल्लिन
- भोजराम पटेल, सचिव ग्राम पंचायत कोनारी
- नरेन्द्र सिंह कुर्रे, सचिव ग्राम पंचायत तिल्दा
- दीनदयाल साहू, सचिव ग्राम पंचायत छेरकापुर
- परस राम साहू, सचिव ग्राम पंचायत अमेरा
- राजकुमार जागड़े, सचिव ग्राम पंचायत गबौध (म)
https://youtu.be/Ni-w2JZb24A?si=490tiS8tkCo8vXPB
पलारी जनपद पंचायत अंतर्गत 3 विकास विस्तार अधिकारी एवं सहा आंतरिक लेखा परीक्षण करारोपण अधिकारी को शक्ति से पालन करवाने के लिये निर्देशित किया है
- एम. कुजुर विकास विस्तार अधिकारी
- मारूति राव घोडेस्वार, विकास विस्तार अधिकारी
- प्रीतम सिंह ध्रुव प्रभारी वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण करारोपण अधिकारी
- एस. के. टण्डन सहायक विकास विस्तार अधिकारी
- रामाधार कुरुवंशी सहा आंतरिक लेखा परीक्षण करारोपण अधिकारी
- विनित तिवारी, सहा आंतरिक लेखा परीक्षण करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पलारी
जनपद पंचायत बलौदाबाजार 4 पंचायत सचिव को कारण बताव नोटिस
- उषा ध्रुव ग्राम पंचायत सचिव पौसरी
- हरिकिशन वर्मा सचिव ग्राम पंचायत संकरी
- राजपाल कोसले सचिव ग्राम पंचायत तुरमा
- रेखा वस्त्रकार सचिव ग्राम पंचायत लिमाही
और आगे की कार्यवाही की जानकारी के लिये विधानसभा कसडोल के रिटर्निंग ऑफिसर से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश किया गया परन्तु उनके मोबाइल बंद पाया गया।
ये था पूरा मामला????