Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

illegal sand transportation: माकड़ी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हाईवा वाहन पर की गई कार्यवाही

illegal sand transportation: माकड़ी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हाईवा वाहन पर की गई कार्यवाही
illegal sand transportation: माकड़ी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हाईवा वाहन पर की गई कार्यवाही

छत्तीसगढ़ के माकड़ी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए हाईवा वाहन पर जप्त कर की कार्यवाही

illegal sand transportation: हाईवा वाहन को अवैध रेत सहित किया गया जप्त

रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव: जिला में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग कार्यवाही की जा रही है।

कृषि विभाग में निकली बंफर भर्ती जल्दी करे आवेदन

29 जनवरी को चेकिंग के दौरान पाया गया कि एक हाईवा वाहन क्रमांक CG-27 P- 9910 में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़े जाने पर वाहन चालक बिरेन्द्र पोयाम पिता शंभुनाथ पोयाम निवासी कलीबेड़ा थाना माकड़ी को पूछताछ कर रेत परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने नोटिस दिया गया, जो कोई कागजात पेश नही करने से उक्त वाहन को अवैध रेत सहित जप्ती कार्यवाही की गई है। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर खनिज विभाग शाखा, जिला कोण्डागांव को सीपी जावेगी।

Leave a Comment