illegal mining in Chhattisgarh: राजस्व मंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन कर रॉयल्टी चोरी का बड़ा खेल, प्रशासन नहीं कर रही कार्यवाही, जिला अधिकारी ही राजस्व मंत्री को कर रहे गुमराह
राजस्व मंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
बलौदाबाजार भाटापारा जिले में अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर है चाहे वह गिट्टी, मुरूम, कोयला, ईंट, रेत, शराब जैसे अनेकों मामले अनेकों जगह से देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के खेल एवं युवा कल्याण व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार भाटापारा मे बडे़ पैमाने पर खनिजों, रेत चोरी और बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से बदस्तूर जारी है। और यह सब जिले के राजस्व, खनिज, आरटीओ, यातायात एवं पुलिस के आला अधिकारियों के सह पर हो रहा है। वही पत्रकारों के द्वारा जब अधिकारियों से संबंध में पूछा जाता है तो उनका रटाया जवाब आता है कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है जांच करवाता हूं और फिर यह जांच इतनी लंबी होती है कि अधिकारी ही बलौदाबाजार जिला छोड़ देते हैं।
उठ रहा सवाल
सवाल यह उठता है कि जिला अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी आखिर कार्यवाही क्यों नहीं होती है। आपको यह भी बता दे कि रेत का उत्खनन एवं परिवहन रात में प्रतिबंध रहता है और यह पर्यावरण विभाग भी कहता है पर जिले में रात्रि में ही महानदी का सीना छलनी किया जाता है और लाखों टन रेत बगैर रायल्टी के बाहर भेज दिया जाता है।
सूत्र बताते हैं कि इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन मे जिले के बड़े दिग्गज जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं जिनकी हाईवा, जेसीबी, टैक्टर वाहन इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन मे लगी है और यही लोग छत्तीसगढ़ राज्य को राजस्व हानि पहुंचाने में पीछे नहीं हट रहे हैं।
ना कोई विजन ना नया कार्यक्रम, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं पर भी भ्रमित है साय सरकार – हितेंद्र ठाकुर ने उठाया सवाल
आपको यह भी बता दे कि जिला प्रशासन की कार्यवाही इतनी सुस्त है कि दिसंबर महीने में लगभग 95 नग अवैध गैस सिलेंडर खाली एवं भरे के साथ ही उसको रिफलिंग करने का सामान खाघ विभाग ने पकड़ा था और इस खबर को हमने प्रमुखता से लिखा था पर आज तक कार्यवाही शुन्य है जो बताता है कि प्रशासन के संरक्षण में अवैध कार्य करने वालों का बोलबाला है।
इस संबंध में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आप लोगो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है और हम निश्चित ही अवैध कार्यो को रोकने संकल्पित है फिर चाहे वह अवैध रेत, गिट्टी, मुरूम का उत्खनन हो या अवैध शराब का विक्रय हो कार्यवाही जरूर होगी।
राजस्व मंत्री के गृह जिले के अंदर ही चल रहा रॉयल्टी चोरी का बड़ा खेल, अधिकारियों और माफियाओ के मिलीभगत से राजस्व को हो रहा घटा जिला प्रशासन मौन इसपर भी नही हुई अब तक कोई कार्यवाही
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के अंदर ही धोबी तालाब में मुरूम की गहरीकरण वार्ड क्रमांक 5 के कांग्रेस पार्षद धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा कराया जा रहा था जिसमें किसी भी प्रकार की कोई वैद्य कागजात नहीं मिले थे ठीक 2 घंटे बित जाने बाद अचानक उसके पास छुट्टि के दिन रॉयल्टी बुक देखने को मिला। जिसे खनिज विभाग के ही कर्मचारी द्वारा पहुचाई गयी थी। सारे सबूत होने के बावजूद जिला प्रशासन मौन साधे बैठी हुई हैं।
महतारी वंदन योजना का बहनों माताओं के खाते में भी आएगा 1200 रुपय देखिये
रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद कैसे??
रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद की पूर्व पलारी तहसीलदार निलमडी दुबे द्वारा कांग्रेस विधायक सकुंलता साहू अवैध मुरुम परिवहन करते गाड़ियों पर कार्यवाही किया गया लेकिन तहसीलदार साहब को कार्यवाही करना पड़ा था महंगा 2 घंटे के अंदर तहसीलदार का तबादला हुआ। क्या इसीलिए अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते हैं?? क्या उसके डर में या फिर और छत्तीसगढ़ में कानून नही कांग्रेसी और भाजपा के दबंगई जनप्रतिनिधियों का चलता है दबंगई??
अभी हमारी खबर समाप्त नही हुई है एपिसोड लगातार जारी रहेगा। हमारे दर्शको को खबर को किस्त-क़िस्त में प्रकाशित कर जिले में चल रहे भ्रस्टाचार का खेल की जानकारी देते रहेंगे! सच को आप तक पहुचना और राज्य में हो रही सच्ची घटनाओं से अवगत कराना ही हमारे Chhattisgarh Talk News चैनल का उद्देश्य हैं!