illegal liquor In BalodaBazar : अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की नजर; आबकारी विभाग का काम पुलिस करते नज़र आ रही
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले आबकारी विभाग चैन की नींद सोयी है आबकारी का काम पुलिस करते नज़र आ रही आपको बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं पर लगातार जिले में कार्यवाही की जा रही हैं।
- थाना हथबंद पुलिस द्वारा ग्राम केसदा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
- आरोपी से 52 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त
आपको बता दे कि SDOP भाटापारा आशीष अरोरा और हथबंद TI अजय झा के निर्देशन में हथबंद पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार 9 दिसंबर को ग्राम केसदा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया आरोपी से ₹5720 कीमत मूल्य का कुल 52 पाव देशी मसाला शराब तथा शराब जप्त किया गया अपराध क्र. 148/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। प्र.आर टेकचंद सिरमौर, आरक्षक भुवन वर्मा, संतोष साहू, प्रशांत दीवान एवं कमलेश्वर बर्मन की पुलिस टीम द्वारा आरोपी को शराब के साथ पकड़ा गया।
- आरोपी- बरातू यादव पिता भकला यादव उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम केसदा थाना हथबंद
आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब जप्त
दूसरी कार्यवाही में भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी सुशांता लकडा के द्वारा शनिवार को ग्राम सुरखी मोड नहर पास मे एक आदमी एक मटमैला रंग के कपडा के थैला मे अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा है घटना स्थल पहुचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी गोवर्धन यदु पिता हुलासराम यदु उम्र 22 साल साकिन रामसागरपारा वार्ड भाटापारा शहर जिसके पास से एक मटमैला रंग के कपडा के थैला में देशी मसाला शराब पौवा मिला जिसे निकालकर गिनती किया जो 30 पौवा देशी मसाला शराब होना पाया। गोवर्धन यदु के कब्जा से 30 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब सीलबंद हालत प्रत्येक में 180ml भरी हुई शील लेबल लगा हुआ को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर शील बंद किया गया तथा 4 पौवा देशी मसाला शराब को परीक्षण हेतु सेंपल पृथक से निकाला गया । उक्त शराब रखने व बिक्री करने के संबंध दस्तावेज पेश करने बाबत आरोपी गोवर्धन यदु को धारा 91 जा0 फौ0 के तहत नोटिस दिया गया । उक्त शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताये आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी का रिमांड प्राप्त किया गया है । थाना भाटापारा ग्रामीण में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है
- आरोपी- गोवर्धन यदु पिता हुलासराम यदु उम्र 22 साल साकिन रामसागरपारा वार्ड भाटापारा शहर
आरोपी के कब्जे से 32 पाव देशी मशाला शराब जप्त
तीसरी कार्यवाही शुक्रवार को पेट्रोलिंग सूचना मिल की एक व्यक्ति हिरमी ट्रक यार्ड में अवैध शराब बिक्री कर रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम हिरमी ट्रक यार्ड के पास रेड कार्यवाही की गई जंहा आरोपी मेहतर लहरी पिता कृपा लहरी थाना सुहेला के कब्जे से 32 पाव देशी मशाला शराब कीमती 3840 रुपये को अवैध रूप से बिक्री करते पाए जाने पर जप्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 220/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है। आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर, प्रआर 464 पुरेन्द्र साहू आरक्षक 835 बालेश्वर भगत,150 तोपचंद कौशिक विशेष योगदान रहा।