बलौदाबाजार जिले में गली मुहल्ले में बेधड़़क बिक रही अवैध शराब, कोचियों को किसका मिल रहा संरक्षण? -Illegal liquor being sold in Balodabazar

बलौदाबाजार जिले में गली मुहल्ले में बेधड़़क बिक रही अवैध शराब, कोचियों को किसका मिल रहा संरक्षण? -Illegal liquor being sold in Balodabazar
बलौदाबाजार जिले में गली मुहल्ले में बेधड़़क बिक रही अवैध शराब, कोचियों को किसका मिल रहा संरक्षण? -Illegal liquor being sold in Balodabazar
  • बलौदाबाजार जिले में दुकान बंदी में 300-300 रुपए पाव में बिका शराब

राघवेंद्र सिंह/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार ज्यादा ही फलफूल रहा है, हथबंद क्षेत्र में नही थम रहा अवैध शराब की बिक्री शराब कोचियों को समाप्त करने शासन खुद शराब बेच रही है, लेकिन शासन का यह प्रयास विफल होते नजर आ रहा है। रोजाना नए नए कोचिए पैदा हो रहे है, लोक सभा चुनाव में शराब दुकान बंद होते ही 300 रुपए में धड़ल्ले से हथबंध में शराब बेची जा रही है। कोचियों का रोजगार गरीबों और आबकारी विभाग पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। बीते छह साल पहले जब देसी और विदेशी शराब दुकानें ठेकेदारी प्रथा में संचालित होती थी, तब यह आम बात थी कि शराब कोचिया को शराब ठेकेदारों का संरक्षण मिलता था। उसे बेचने वाले कोचियो को आखिर किसका संरक्षण मिला हुआ है …? जो बेधड़क शराब का कारोबार कर रहे है..!

प्रदेश की सत्ता में बदलाव होते ही शराब के कोचिया के साथ ही खुले में शराब पीने वालों और अवैध चखना सेंटर के अवैध कब्जा पर कार्रवाई तेज की गई थी। फिर भी रोजगार का साधन बन चुकी दारू की कोचियागिरी कम नहीं हुई..!! इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पूर्व और चुनाव के बाद शराब को लेकर सियासत में आरोप प्रत्यारोप का दौर राज्य बनने के बाद से जारी है। अबकारी का लेखा जोखा इतना छाया कि  मामला ईडी और सरकार बदलने के बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू तक गया। कई जगहों पर छापे पड़े । कई गिरफ्तारियां हुई..! लेकिन इन सब कार्यवाही में दारू की कोचियागिरी कम नहीं हुई। आम आदमी को राहत नहीं मिली । महिलाओ के लिए नया सिर दर्द बन गया। सूत्र बताते हैं कि कई जगहों पर गरीब शराब प्रेमी अब अपने मोहल्ले में ही कोचिये से महंगी शराब खरीद कर पी रहे है।

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

आखिर किसके संरक्षण में चल रहा अवैध शराब की बिक्री का काम?

इससे एक सीधा सा सवाल उभर कर आता है, कि मौजूदा दौर में शराब की बिक्री सरकारी कम्पनी की ओर से की जा रही है, तब की स्थिति में गांव, गली मोहल्ले में जो अवैध शराब बिक रही है। उसे बेचने वाले कोचियो को आखिर किसका संरक्षण मिला हुआ है जो बेधड़क शराब का कारोबार कर रहे है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की साठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखे है और ग्राम में खुलेआम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। -Illegal liquor being sold in Balodabazar

इसे भी पढ़े- शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

क्या कहते हैं ग्रामीण?

ग्रामीणों का कहना है जो लोग शराब माफिया है जो आसपास क्षेत्र में शराब का कारोबार करते है उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होती और खाना पूर्ति के लिए छोटे मोटे पीने वालो के ऊपर दबाव डालकर कार्यवाही करते है ग्राम के जिस क्षेत्र में सरेआम शराब बिकती है। उस तरफ पुलिस नजर तक नही डालती शिकायत करने के और उच्चाधिकारियों को अवैध कारोबार की जानकारी दी जाती है उनके द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए जाते है पर यहा शराब कोचियों को तत्काल जानकारी दे दी जाती है कार्यवाही शून्य है। बल्कि उन्ही लोगो से याराना निभाते है साथ ही जो अवैध कारोबार में लिप्त है उनको ही थाने के हर कार्यवाही में गवाह बनाते है और वसूली का कार्य भी करवाते है हथबंध थाने के दो आरक्षको का लेनदेन की अवैध वसूली का लिखित शिकायत सुंदर पाल के द्वारा एस डी ओ पी भाटापारा में किया गया है और पूर्व में शंकर सोनी के द्वारा जिलापुलिस अधीक्षक से लिखित में शिकायत की गई थी।

इसे भी पढ़े- कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने कहा कि अवैध कारोबार पर रोक नही थाने खुलने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रही है कार्यवाही नही होने से कोचियों के हौसले बुलंद है…. -Illegal liquor being sold in Balodabazar

आबकारी विभाग नही कर पा रहा कार्यवाही

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग जिला बलौदाबाजार भाटापारा व पुलिस विभाग के संरक्षण पर इन दिनों अवैध शराब का कारोबार हठबंद थाना क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री होटलों, ढाबा, चखना दुकान, व छोटे मोटे दूकानों सहित कई जगह में संचालित है कहीं न कहीं बलौदाबाजार आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिसकर्मियों की सह पर ही अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है। लोगों द्वारा कई पेटी देशी व अंग्रेजी शराब एकत्रित कर बेचा एवं ढाबों में बैठाकर पिलाया जाता है। ऐसा नहीं है कि इन सब कि भनक आबकारी विभाग व पुलिस को नहीं है लेकिन जब जिले के उच्चाधिकरियों का फरमान आता है तो खानापूर्ति करने के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर अधिकारियो के आदेशों के कोरम को पूरा कर लिया जाता है।

कुकरा चुंदा सरपंच राजापाड़े ने कहा कि मेरे द्वारा थाने में लिखित शिकायत अवैध शराब के संबंध में दिया गया है अभी तक कार्यवाही नही हुई जिसके कारण कोचियों के हसले बुलंद है…. -Illegal liquor being sold in Balodabazar

युवक कांग्रेस जिला महासचिव विनय शुक्ला ने कहा हथबंद क्षेत्र में बहुतायत अवैध शराब की बिक्री हो रही है खाना पूर्ति के लिए पीने वालो की कार्यवाही करते है और जो ग्राम में बड़े शराब विक्रेता है उन्हे संरक्षण दिया जा रहा है… -Illegal liquor being sold in Balodabazar

इस संबंध में जब एसडीओपी आशीष अरोरा से पूछा गया तो उनका कहना था कि, ऐसी शिकायत तो हैं और थाने में लेनदेन की लिखित शिकायत भी मिली है, जांच कर उचित कार्यवाही करेंगें। -आशीष अरोरा, एसडीओपी भाटापारा