CM साय का ‘एक्शन प्लान’ हुआ एक्टिव: 3 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, 6 को नोटिस! अवैध शराब पर चली बड़ी कार्रवाई की तलवार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ‘एक्शन प्लान’ हुआ एक्टिव: 3 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, 6 को नोटिस! अवैध शराब पर चली बड़ी कार्रवाई की तलवार (Chhattisgarh Talk)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ‘एक्शन प्लान’ हुआ एक्टिव: 3 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, 6 को नोटिस! अवैध शराब पर चली बड़ी कार्रवाई की तलवार (Chhattisgarh Talk)

छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सख्त कार्रवाई, बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव में 3 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, 6 को कारण बताओ नोटिस जारी। जानिए पूरी खबर।


रायपुर: छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के कारोबार पर अब सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ एक जमीनी सख्ती में तब्दील हो चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कड़े निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में 3 सर्किल प्रभारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, वहीं 6 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ‘एक्शन प्लान’ हुआ एक्टिव

यह कार्रवाई केवल एक प्रशासनिक कदम नहीं, बल्कि उस मजबूत संदेश का हिस्सा है जो मुख्यमंत्री साय राज्य भर के अधिकारियों को देना चाहते हैं—“अवैध शराब माफिया को संरक्षण नहीं, दंड मिलेगा!”


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बलौदाबाजार में पहला एक्शन: बनसांकरा में 104 पेटी विदेशी शराब – महिला अधिकारी सस्पेंड

बलौदाबाजार जिले के ग्राम बनसांकरा में अप्रैल माह के दौरान राज्य स्तरीय उड़नदस्ते की छापेमारी में मध्यप्रदेश राज्य की 104 पेटी विदेशी शराब पकड़ी गई थी। इस बड़ी जब्ती के बाद जिला आबकारी अमले की भूमिका सवालों में आ गई थी। विभागीय जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

साथ ही, बलौदाबाजार जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह और सहायक आबकारी अधिकारी जलेस सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उड़नदस्ते की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शराब अंतरराज्यीय नेटवर्क के जरिए पहुंचाई गई थी, और स्थानीय स्तर पर इसकी भनक तक न लगना अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।


महासमुंद: बागबाहरा में उड़ीसा और गोवा ब्रांड की शराब बरामद – एक और सस्पेंशन

3 मई 2025 को महासमुंद जिले के बागबाहरा इलाके में छापा मार कार्रवाई के दौरान 14 पेटी देशी शराब, 8 पेटी गोवा ब्रांड, 14 पेटी उड़ीसा की बीयर और 13 नग विदेशी मदिरा जब्त की गई। इस मामले में वृत्त प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि जिला आबकारी अधिकारी निधिश कोष्ठी और मंडल प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह खुलासा बताता है कि सीमावर्ती जिलों के रास्ते अवैध शराब की सप्लाई के लिए खास ‘सुरक्षित गलियारे’ बनाए गए हैं, और स्थानीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है।


राजनांदगांव: फार्महाउस से शराब का बड़ा जखीरा – पुलिस ने खोला बड़ा रैकेट

सबसे चौंकाने वाला मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित करवारी-लतमर्रा मार्ग के एक फार्महाउस में मिला, जहां छापे के दौरान 432 पेटी विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब, हजारों खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल और 4000 होलोग्राम जब्त किए गए। इस मामले में वृत्त प्रभारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित किया गया है।

इसके अलावा, तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर और मंडल प्रभारी संदीप सहारे को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।


मुख्यमंत्री साय की चेतावनी: अब ‘कोताही’ नहीं चलेगी, जवाबदेही तय होगी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राज्य सरकार अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि हर जिले में अधिकारी खुद सघन निगरानी रखें, हर शिकायत की तत्काल जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने दो टूक कहा—”अब कोई कोताही नहीं चलेगी, जिम्मेदारी तय की जाएगी।”


आबकारी सचिव और आयुक्त ने जारी किया अलर्ट

आबकारी सचिव मुकेश बंसल और आबकारी आयुक्त श्याम धावडे ने भी निर्देश जारी कर कहा कि किसी भी स्तर पर सूचना छुपाने या कार्रवाई में देर करने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्तरीय उड़नदस्ता लगातार जिलों का औचक निरीक्षण कर रहा है और अवैध शराब के ठिकानों की तलाश जारी है।


विश्लेषण: अब छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की परीक्षा शुरू

इस कार्रवाई से एक बात बिल्कुल साफ है—सरकार अब ‘अदृश्य संरक्षण चक्र’ को तोड़ने के मूड में है। जो अधिकारी अब तक अवैध शराब के नेटवर्क से नजरें फेरते आए हैं, उनकी घड़ी अब टनटनाने लगी है। मुख्यमंत्री साय का संदेश स्पष्ट है—”या तो सुधारो खुद को, या फिर हटो रास्ते से।”


📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

error: Content is protected !!