Illegal Ganja : पुलिस 16 लाख का अवैध गांजा पकड़ वाहवाही लूट रही लेकिन आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाका, आबकारी विभाग का काम कर रही सरजुगा पुलिस, चकमा देकर फरार पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Illegal Police Failure!! आबकारी विभाग के अधिकारियों में मची खींचतान से जिले में सक्रिय हुए अवैध शराब और गांजा तस्कर माफिया, आबकारी विभाग की शह पर शराब, गांजा तस्करी के मामले में सुर्खियों में रहती हैं, सरगुजा में खुलेआम खप रही गांजा और शराब, अवैध गांजा का भांडा फूटने के बाद भी चैन की नींद सो रही सरगुजा आबकारी विभाग, आबकारी विभाग का काम कर रही सरजुगा पुलिस, पुलिस के पास भी शराब और गांजा पकड़ने के शिवा कोई और नहीं है काम बावजूद इसके आरोपी की पकड़ने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम, Drugs Illegal Ganja Failure

Chhattisgarh Talk / सरगुजा / महेंद्रपाल सिंह : सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 16 लाख 40 हजार की कीमत का गांजा पकड़ा है, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने गांजे के साथ-साथ तस्करों का वाहन भी बरामद कर लिया है. छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है इसलिए उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद नशा और मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है.


सरगुजा पुलिस को मुखबिर से मिली थी जानकारी

पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ शहर में बेचने के लिए ला रहे हैं.इस सूचना के बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ मुखबिर की बताई जगह दरिमा मोड़ के पास पहुंच गई, लेकिन नशे के तस्करों को पुलिस के आसपास होने का शक हो गया, दोनों तस्करों ने अपनी कार को पुलिस वाली जगह से पहले ही रोक दिया और झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हो गए! Police could not catch the accused

 

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया लेकिन आरोपी मौके से फरार होने मे सफल रहे. सरगुजा पुलिस टीम ने जब आरोपियों की कार की तलाशी ली तो कुल 85 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, पुलिस ने 16 लाख से ज्यादा की कीमत के गांजे के साथ आरोपियों का वाहन भी जब्त कर लिया है लेकिन आरोपी को नही पकड़ पायी पुलिस!

 

विवेक शुक्ला ASP सरगुजा

 

 


Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….

Read More »
error: Content is protected !!