रामपुर विधानसभा से प्रत्याशी बदलने की मांग, नहीं तो जनता कांग्रेस से सुनीता कंवर होंगी प्रत्याशी।

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने फूल सिंह राठिया को प्रत्याशी बनाया है। इसके विरोध में गुरुवार को भैंसमा में पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर आवास में बैठक हुई। जिसमें 500 सबसे अधिक कांग्रेसी शामिल हुए। सभी ने कहा कि रामपुर से प्रत्याशी को बदल जाए। इसकी मांग हाईकमान से की जाएगी। बदलाव नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाएंगे। दूसरी ओर कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि अगर प्रत्याशी नहीं बदलता है तो जनपद अध्यक्ष करतला सुनीता कंवर को जनता कांग्रेस से मैदान में उतारा जाएगा। एक तरह से कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्र के कद्दावर नेता रज्जाक अली भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में राठिया समाज, कंवर समाज, धनवार समाज, बिझंवार समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।भैंसमा में जुटे सैकड़ों कांग्रेसी, रामपुर से प्रत्याशी बदलने की मांग, नहीं तो जनता कांग्रेस से सुनीता कंवर होंगी प्रत्याशी।

 

error: Content is protected !!