IAS Action : व्यावसायिक परिसर की बदहाल स्थिति को कलेक्टर ने लिया ऐक्सन; तीन सदस्यीय जांच टीम हुई गठित

IAS Action : व्यावसायिक परिसर की बदहाल स्थिति को कलेक्टर ने लिया ऐक्सन; तीन सदस्यीय जांच टीम हुई गठित

व्यावसायिक परिसर नया बना कर दो या हमारा पैसा वापस करो–आत्मानंदजायसवाल

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : बलौदाबाजार नगर पालिका परिषद में सब्जी मार्केट में स्थित व्यावसायिक परिसर जो नवनिर्माण हुआ है और जिसे अभी व्यावसायिक लोगों को देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा रही है कुछ हो भी गई है मगर सवाल यह उठता है कि बीते दिनों में ही व्यावसायिक परिसर के सामने की जो हिस्सा है वह अचानक ही गिर पड़ी, भला हो भगवान का कि किसी के ऊपर जनधन की हानि नहीं हुई मगर किसी के ऊपर मलमा गिर जाता तो अप्रिय घटना घटित हो जाती है इस मामले में मीडिया कर्मियों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जनप्रतिनिधियों ने इस व्यावसायिक परिसर के बारे में मीडिया को बयान भी दिया तथा कांग्रेसियो के द्वारा कलेक्टर को लिखित रूप में आवेदन देते हुए व्यावसायिक परिसर की गुणवत्ता, अनियमितता सभी प्रकार की गतिविधियों पर जायजा लेने हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया गया जिस पर कलेक्टर चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम जांच करने के लिए गठित की गई कलेक्टर चंदन कुमार ने यह भी कहा कि यह बड़े ही अप्रिय घटना है जो अचानक हो गई और इस पर हम तत्काल जांच करवाके आगे विधिवत कार्य प्रणाली जो हो सकती है वह जरूर करेंगे और अगर इस मामले में कोई तथ्य नजर आता है तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी

व्यावसायिक परिसर को नया बनाने व पैसा की उठी मांग

सब्जी मार्केट में स्थित व्यवसायिक परिसर जहां लगभग 30 कमरे बने हुए हैं जिसमें सामने की छह कमरे की पोर्च गिरी हुई है उसमें अभी काम्प्लेक्स की स्थिति बदहाल पड़ी हुई है और उसमें भी जो व्यावसायिक परिसर को जो खरीदे हुए हैं उनका भी मनोबल गिर चुका है उनके जो राशि लगे हुए हैं उनके लिए आज आजीविका की बात आ गई है इसी तरह व्यावसायिक परिसर के लगभग सभी लोगों का कहना है कि अब यहां परिसर नया बनना चाहिए और नहीं तो हमारा पैसा वापस होना चाहिए क्योंकि इस तरह से अगर जो घटना हुई है वहां बहुत ही निंदनीय घटना है और अप्रिय घटना है और अब हमारा क्या होगा यह तो भगवान ही जाने.

कलेक्टर चंदन कुमार में कहा कि व्यावसायिक परिसर में अनियमित गुणवत्ता की बातें सामने आ रही है जिसे मैं टीम भेज कर जांच करवा लेता हूं अग्रिम आगे कार्यवाही विधिवत की जाएगी

कांग्रेस मीडिया प्रभारी प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि व्यावसायिक परिसर जो बना है वहां बहुत ही अनियमिताओं से तथा गुणवत्ताहीन रूप में दिखाई दिया है और इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए और कालम से लेकर ऊपर छज्जा तथा छत डालने की हर प्रकार की मटेरियल की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए