Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

human right : अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में संगत भवन गोदीपारा में विधिक जन जागरूकता एवं शपथ ग्रहण तथा सम्मान समारोह का आयोजन

Red Blue Modern Breaking News Youtube Thumbnail 20230929 220120 0000

human right : अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में संगत भवन गोदीपारा में विधिक जन जागरूकता एवं शपथ ग्रहण तथा सम्मान समारोह का आयोजन

Chhattisgarh Talk / हेमेंद्र कारफार्मा / एमसीबी : एमसीबी जिले के गोदरीपारा मे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में संगत भवन गोदीपारा में विधिक जन जागरूकता एवं शपथ ग्रहण तथा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश कुमार पात्रे साहब, मनोज कुमार कुशवाहा साहब, न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, चिरमिरी, रहे तथा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एस. तोमर साहब द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।

human right : कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं बाबा साहेब अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन को छत्तीसगढ़ में नीव रखने वाले स्वर्गीय चंदूलाल महौत जी को मंचासीन अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश महोदय ने घरेलू हिंसा, लैंगिक शोषण, मोटर व्हीकल एक्ट धारा 156(3) की जानकारी उपस्थित जनमानस को दिए। कार्यक्रम में विसिष्ठ अतिथि के रूप अल्फ्रेड परेरा तथा डॉ. बी. एल. द्विवेदी ने भी मानवाधिकार के विषय में अपना विचार रखें। श्री तोमर साहब जी ने कहा कि भारत को उत्पीड़न मुक्त राष्ट्र बनाना है, ताकि भारत के लोग बिना किसी डर भय के अपनी मानव जीवन जी सके।

human right : कार्यक्रम का स्वागत भाषण श्री राकेश कुमार महोत राष्ट्रीय विधि महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ने जेल में निरुध विचाराधीन बंदीयों के साथ हो रही क्रूरता एवं उत्पीड़न पर रोक लगाये जाने के संबंध में उपस्थित अतिथियों के माध्यम से जिला सत्र न्यायाधीश जिला कोरिया तक अपनी बात पहुंचाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, मरवाही, पेंड्रा, सूरजपुर, बैकुंठपुर, कोरिया, सतना, मध्य प्रदेश, शहडोल, मध्य प्रदेश सहित सेकड़ो जनमानस ने हिस्सा लिया तथा कानून की जानकारी प्राप्त किया।

human right : कार्यक्रम में नए कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण कराया गया। वही चिरमिरी के मानव सेवा कर रहे हम सेवा संस्थान से मोहम्मद शेख इस्माइल, प्राचार्य शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी, श्री राम किंकर पांडे जी, सुश्री सरनजीत कौर, विधान चौधरी, डॉक्टर राजेश यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता को साल एवं श्रीफल देकर संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक को सम्मान पत्र देखकर सम्मानित किया गया तथा संगठन में जिन लोगों ने निस्वार्थ भाव से मानव सेवा कर रहे हैं उन्हें भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मंच का संचालन श्रीमती पुष्पा गुलकारी अधिवक्ता द्वारा किया गया है।

human right : कार्यक्रम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आजाद नगर स्थित गांधी पार्क में जाकर पूज्य बापू जी को पुष्प हार अर्पित कर पार्क में साफ सफाई कर, स्वच्छता का संदेश भी दिए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवदास, विजय विश्वकर्मा, सुधाकर महाराणा, निरपद विश्वास, जयराम सिंह, श्रीमती मीना सिंह, संदीप राय, संगीता देवांगन, अमोल दास, सुरेश चौहान, तीरथ चन्द्र, मोहम्मद मुस्ताक, सतिराम जोशी बेबी, शत्रुघ्न खेरवार, फिरोज आनंद, रमेश अहिरवार, सोहन सिंह, नीलम राजवाड़े, शंकर आनंद, कयासो, सुखलाल, लकेश्वर वैष्णव, डॉक्टर चंदेल, विकास कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment