Honeytrap gang: ब्लैकमेलिंग कर पीड़ित से वसूले 41 लाख रुपय, हनीट्रैप गैंग (सेक्स रैकेट) के 4 आरोपी गिरफ्तार, पत्रकार व विधायक प्रतिनिधि सहित 4 अन्य आरोपी फरार

Chhattisgarh Honeytrap gang: ब्लैकमेलिंग कर पीड़ित से वसूले 41 लाख रुपय, हनीट्रैप गैंग (सेक्स रैकेट) के 4 आरोपी गिरफ्तार, पत्रकार व विधायक प्रतिनिधि सहित 4 अन्य आरोपी फरार
Chhattisgarh Honeytrap gang: ब्लैकमेलिंग कर पीड़ित से वसूले 41 लाख रुपय, हनीट्रैप गैंग (सेक्स रैकेट) के 4 आरोपी गिरफ्तार, पत्रकार व विधायक प्रतिनिधि सहित 4 अन्य आरोपी फरार

Chhattisgarh Honeytrap gang accused arrested: छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार शहर के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस ने रविवार को पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई। वहीं मामले में आगे और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस की भी संलिप्तता बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध में धारा 384, 389, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच में पीड़ित पक्ष के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई है। जिसमें यह सामने आया कि, मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिरीष पांडे, अधिवक्ता महान मिश्रा, रवीना टंडन, पत्रकार आशीष शुक्ला, पुष्पमाला फेकर, हीराकली बंजारे और अन्य आरोपियों द्वारा महिलाओं को पीड़ितों के घर में भेजा जाता था। जिसके बाद पीड़ितों द्वारा बिना कोई अपराध किये उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर, दबावपूर्वक, अपराधिक षड्यंत्र करते हुए, मोटी रकम उगाही की जाती थी।

Chhattisgarh Honeytrap gang accused arrested: बलौदाबाजार पुलिस को सेक्स स्कैण्डल मामले में एक बड़ी सफलता मिली है और इस कांड में सम्मिलित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया है. वहीं एक आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी 4 नामजद सहित अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस की टीम तलाश में लगी है.

इसे भी पढ़े- Exclusive News: भूपेश सरकार का एक आदेश युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा भारी, एक ऐसे प्रमाण पत्र की मांग, जिसकी नहीं हुआ कोई एग्जाम

4 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

Chhattisgarh Honeytrap gang accused arrested: मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने बताया कि बलौदाबाजार मे चर्चित सेक्स स्कैण्डल मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ के लिए रिमांड के लिए न्यायालय में पेश कर रहे हैं. आरोपियों में एक आरोपी अधिवक्ता को पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया था, जिसका नाम महान मिश्रा है. आज 3 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें दो महिला दुर्गा टंडन, रवीना टंडन और प्रत्युष मरैया उर्फ मोन्टी मरैया है.

पत्रकार सहित 4 अन्य आरोपी फरार

Chhattisgarh Honeytrap gang accused arrested: उन्होंने ये भी बताया कि मामले के अभी भी 4 सहित अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है और बहुत जल्द पकड़ने में कामयाब हो जाएंगे. फरार आरोपियों में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा के विधायक प्रतिनिधि रहे शिरीष पांडे सहित दो महिला और एक पत्रकार आशीष शुक्ला भी शामिल है. जिसने खबर प्रकाशित नहीं करने के एवज में 1 लाख 25 बाजार का डिमांड कर 75 हज़ार रुपय लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बलौदाबाजार जिले के लोगों से अपील की है कि जो इस तरह की चीजों से पीड़ित हैं या जिनको इस तरह के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है वे तत्काल बलौदाबाजार पुलिस को मामले की जानकारी दें. – अविनाश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार भाटापारा

इसे भी पढ़े- खबर का हुआ बड़ा असर! सर्च वारंट जारी, इंतज़ार की घड़ी खत्म आखिर पुलिस ने कर दिया सेक्स स्केंडल मामले में अपराध पंजीबद्ध जानिए कौन हैं संलिप्त

Chhattisgarh Honeytrap gang accused arrested: बता दें कि बलौदाबाजार में सेक्स स्कैण्डल मामले में काफी लोग फंसे हुए हैं और जिनसे आरोपियों ने पुलिस और घटना का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रूपये की वसूली की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभी तक 41 लाख का मामला सामने आया है और ये फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद और भी बढ़ सकता है. पुलिस की संलिप्तता पूछे जाने पर कहा कि अभी मुख्य आरोपी फरार है, जिसके आने के बाद यदि साबित होता है और संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

मुख्य आरोपी फरार, 5 टीमें तलाश में जुटी

Chhattisgarh Honeytrap gang accused arrested: वहीं इसका मुख्य सरगना शिरीष पांडे अभी फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने 5 स्पेशल टीम बनाई हैं, जो उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। अब तक की कार्रवाई में 4 पीड़ितों से 41 लाख रुपए की वसूली की गई है। पुलिस ने इस मामले में लोगों से अपील की है कि, जिनको भी डराकर, धमकाकर, पैसे की वसूली की गई है, वह भी थाना सिटी कोतवाली आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।