Holi News: होली त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही, अवैध शराब परिवहन करते पकड़े गये 2 व्यक्ति
आरोपीगण से कुल 9.720 बल्क लीटर देशी मदिरा शराब एवं 01 मोटर सायकल को किया गया जप्त
कुल 07 वाहनों पर एमव्हीएक्ट की कार्यवाही कर वसुली गई 2100/-रू0 का समन शुल्क
04 प्रकरण मे 04 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
01 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़कर किया गया न्यायालय पेश
थाना डोंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम रामाटोला, पिनकापार, नवागांव एवं ग्राम मेढ़ा में की गई फ्लेग मार्च
नेमिष अग्रवाल/ राजनांदगाव / डोंगरगढ़ : आगामी होली त्यौहार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर एएसपी श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं अगामी होली त्यौहार में शांति पूर्वक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पुलिसिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है, इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सी0आर0 चन्द्रा के नेतृत्व में शहर में वाहन चेकिंग पाईंट लगाकर वाहनों को चेक कर मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन करना पाये जाने से कुल 07 वाहनों पर एमव्हीएक्ट की कार्यवाही कर 2100/-रू0 समन शुल्क ली गई है।
04 व्यक्तियों के विरूद्ध शांति भंग करने की अंदेशा पर धारा- 107, 116(3) जा0फौ0 की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है एवं माननीय न्यायालय से जारी 01 आरोपी गिरफ्तारी वारंटी को पकड़कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
थाना डोंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम रामटोला, मेढ़ा, नवागांव, पिनकापारा में फ्लेग मार्च कर लोगों को हर्षोल्लास के साथ शांतिपुर्वक साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये होली त्यौहार मनाने एवं निर्भिक होकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई एवं गस्त पेट्रोलिंग दौरान आरोपी अरूण उर्फ अक्कू नंदेश्वर पिता स्व. राधेलाल नंदेश्वर उम्र- 23 साल साकिन डोंगरगढ़ एवं रोहित गिंदौडें पिता सेवक गिंदोड़े उम्र- 19 साल साकिन मोचीपारा डोंगरगढ़ को मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ कर आरोपीगण के कब्जे से 54 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा- 9.720 बल्क लीटर किमती- 4320/-रू. एवं मोटर सायकल क्र.- सीजी 07 जी 6978 को जप्त कर धारा- 34(2) आबकारी अधि0 के तहत कार्यवाही किया गया है।
थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर, नाकाबंदी की कार्यवाही कर एवं होटल/ढाबा/लॉज चेककर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अवैध गतिविधि होने पर उसमें वैधानिक कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है।
- अरुण नंदेश्वर/रोहित गिदौडी का घारा ३४(२) आबकारी एक्ट कार्यवाही