Hindu Dharma: बलौदाबाजार में फिर हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़, पुलिस ने दर्ज की FIR
दुष्यंत कुमार वर्मा/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार भाटापारा के लवन थाना अंतर्गत ग्राम तिल्दा के रहने वाले ललित कुमार केंवट पिता महेतर केंवट ने अपने घर के पास के ही भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग के समीप प्रतिस्ठित नंदी को तोड़कर गायब करने की रिपोर्ट लवन थाने में दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि वारदात दिनांक 9 अक्टूबर की बीती रात 1-2 बजे बीच कुछ तोड़ने या मार करने की आवाज आई जिसे सुनकर मेरा छोटा भाई घर से बाहर मंदिर की तरफ आया वहाँ उसने देखा की मंदिर से नंदी की प्रतिमा गायब है। जिसकी जानकारी उसने मुझे दी मैं वहाँ जाकर देखा तो नंदी की प्रतिमा नही थी पूरे गांव को प्रातः इसकी जानकारी हुई जिसकी सूचना बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने प्रखंड संयोजक विनय धींवर को दी वो और लवन निवासी बजरंगदल जिला सहसंयोजक विजय साहू ने ग्राम तिल्दा पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया।
हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़, पुलिस ने दर्ज की FIR
उन्होंने तत्काल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी और जिला मंत्री राजेश केशरवानी को स्थिति से अवगत कराया उनके मार्गदर्शन में गांव के युवाओं ने विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ लवन थाने पहुंचकर वहाँ उपस्थित थाना प्रभारी को आवेदन देकर उक्त सम्बन्ध में दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात असमाजिक अधर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की आवेदन के आधार पर ललित केंवट का बयान पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर प्रशासन द्वारा जल्द अज्ञात आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया गया।
जानबूझकर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास लगातार किया जा रहा -विहिप
उक्त मामले में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कुछ राष्ट्रविरोधी संगठनों असमाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास लगातार किया जा रहा है जिला बलौदाबाजार भाटापारा में ही पिछले 3-4 महीनों में ये हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमा खंडित करने का एक दर्जन से ऊपर के मामले सामने आ चुके हैं प्रदेश भर में सनातन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाही की आवश्यकता है अन्यथा पुनः कोई बड़ी साजिश को विधर्मियों सनातनद्रोहियों द्वारा अंजाम दिया जा सकता है जिले के साथ प्रदेश भर में सनातन धर्म का दुष्प्रचार करने वाले अधर्मियों विधर्मियों तथा अन्य मत पंथ सम्प्रदाय के दलालों पर नकेल कसना और उनपर सख्ती करना बहुत जरूरी हो गया है जिससे ऐसी हिन्दू विरोधी घटनाओं नफरत फैलाने वालों को रोका जा सके।
विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने क्या कहा- देखे वीडियो