Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

सुनिए साय सरकार…बच्चों की पुकार, स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे, School building very bed condition

सुनिए साय सरकार...बच्चों की पुकार, स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे, School building very bed condition
सुनिए साय सरकार...बच्चों की पुकार, स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे, School building very bed condition

सुनिए साय सरकार…बच्चों की पुकार, स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे, School building very bed condition

हो सकता है कि 15 जून तक स्कूल खुल जाए

राघवेंद्र सिंह/बलौदाबाजार: पढ़ाई शिक्षा का सार होता है और शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करते हैं, और लक्ष्य प्राप्ति करते हैं और अब जून महीना चल रहा है। संभवत 15 जून तक स्कूल भी खुलना प्रारंभ हो जाएगा और वहां शासन के आदेश अनुसार विधिवत प्रारंभ की जाएगी मगर सवाल यह उठता है कि हम जिस जगह शिक्षा प्राप्त करते हैं क्या वह जगह व्यवस्थित संतुलित और सही है। क्या मुख्य मार्ग से स्कूल पहुंच मार्ग तक मार्ग की हालत सही है?

इसे भी पढ़े- बीएसएफ में निकली भर्ती, हेड कांस्टेबल और एएसआई के 1526 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

School building very bed condition In balodabazar: पूरी बातों को लेकर के आज मीडिया कर्मी के द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा जिले में एक दो जगह भ्रमण की गई जहां पर जिला मुख्यालय से ही कुछ दूर पर लगा हुआ मुडि़याडीह जहां पर प्राथमिक शाला स्कूल में देखा गया कि भवन लगभग 35 साल पुराना है। और भवन जर्जर हो चुका है, स्कूल की हालत बत्त से बत्तर है। स्कूल की जर्जर हालत को देखते हुए यह कहा जा सकता है, की बरसात के दिनों में क्या स्थिति रहेगी

विधायक स्वीकृति के बाद भी नही बन पाया सड़क

School building very bed condition In balodabazar: वैसे ही आलम बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत करदा का है। जहां पर हाई स्कूल पहुंच मार्ग तक जाने के लिए आज तक रोड नहीं बन पाई और विधायक की अनुशंसा से रोड बनाने की स्वीकृति भी मिली थी मगर आज तक प्रारंभ नहीं हो पाई सिर्फ नारियल तोड़कर ही पूजा किया गया है।

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

उठ रहे सवाल?

ऐसे में सवाल यहां उठना है कि आखिर जिले में ऐसे कितने प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल या हाई स्कूल जर्जर है? और कितने वर्षों से जर्जर स्थिति में है? क्या सभी स्कूलों में पहुंच मार्ग बना हुआ है?

इस गांव में नही पहुँच पाता महतारी 102 वाहन

School building very bed condition In balodabazar: क्योंकि बरसात आते ही यहां आलम देखने को मिलता है कि बच्चे कीचड़ से लतपत होते हुए जाते रहते हैं बरसात में भींग जाते हैं। कभी स्कूल बैग गिर जाता है, कभी बच्चे गिर जाती है, कभी चोट आई है और न जाने उसे पहुंच मार्ग में अगर घर परिवार और बस्ती का रहना हो तो क्या से क्या घटना हो जाता है। महतारी प्रसव होने के लिए 102 की गाड़ी फंस जाती है, कोई अगर देहांत हो गया तो उसको ले जाने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और न जाने ऐसी क्या-क्या घटना घटित होती रहती है अतः इन सभी बातों पर ध्यान देने हेतु खबर के प्रशासन से यह जाहिर किया जा रहा है कि जिला बलौदाबाजार भाटापारा में कितने स्कूल जर्जर है। कितने स्कूलों पर पहुंच मार्ग नहीं बना है उन्हें ध्यान में रखते हुए कार्य प्रणाली आगे बढ़ाएं क्योंकि पिछले वर्ष बेमेतरा जिला में ही एक स्कूल में जर्जर स्कूल में बच्चों का पढ़ना जारी था उसी समय छत से एक ढेला का गिरना हुआ और दो-तीन बच्चे घायल भी थे।

इसे भी पढ़े- Story of Baloda Bazar Police: तेज तर्रार अधिकारियों को ठेंगा दिखाते अपराधी, पुलिस की कथनी और करनी में दिख रहा फर्क

स्कूल पहुंच मार्ग और स्कूल भवन जर्जर की बातें वास्तविक में सही है और इस पर हम ध्यान आकर्षित करते हैं और पत्र व्यवहार भी करेंगे। -हिमांशु भारती, जिला शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार भाटापारा

School building very bed condition In balodabazar: ऐसे ही और कुछ जिलों में यहां हो चुका है अतः किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना स्कूली बच्चों के साथ ना हो अतः शासन इस पर ध्यान आकर्षित करें खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में पूरे जिले में कितने स्कूल जर्जर हैं तथा कितने स्कूल पर पहुंच मार्ग नहीं बना है उसे जानकारी जुटाकर खबर पुन प्रकाशित करेगी…

IBPS RRB Vacancy 2024: आईबीपीएस ने निकाली भर्ती, ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के 9000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

 

Leave a Comment