छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जबरदस्त फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट – Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जबरदस्त फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट - Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जबरदस्त फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट - Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जबरदस्त फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट – Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing

असीम पाल-दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के बॉर्डर इलाके में बड़ी दुर्घटना घटी है. डीआरजी दंतेवाड़ा की टीम बुधवार की रात सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से एक जवान की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है.

नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग के दौरान बड़ी दुर्घटना घटी है. बुधवार की रात सुरक्षाबल की टुकड़ी सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है.-Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing

इसे भी पढ़े- अंग्रेजों के शासन काल में बने हुए इस रेस्ट हाउस में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो अब आपको देखने को नहीं मिलगा; बेवजह तोड़फोड़ कर इसे बर्बाद किया- पूर्व विधायक

दुर्घटनावश गोली चलने से जवान हुए घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षाबलों को मिली. जिसके बाद 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी व बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी. सर्चिंग अभियान के दौरान ही दुर्घटनावश गोली चल गई और डीआरजी दंतेवाड़ा के दो जवान घायल हो गए.-Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing

घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट

नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने घायल दोनों जवानों को रेस्क्यू किया गया. इस बीच घायल आरक्षक जोगराज कर्मा की अधिक खून बहने की वजह से मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल आरक्षक परसूराम अलामी को तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर ईलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया है.-Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

बस्तर लोकसभा चुनाव के दिन 19 अपैल को बीजापुर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान UBGL फटने से घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. शहीद जवान का नाम देवेन्द्र कुमार है, जो सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. उसूर थानाक्षेत्र के गलगाम गांव के पास मतदान केंद्र के पास उसकी ड्यूटी लगी थी. इसी दौरान जवान के रायफल में लगा UBGL ( अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दुर्घटना पूर्वक फट गया था.-Chhattisgarh DANTEWADA Accidental Firing

कल अगर भुपेश बघेल कह दें मैं भाजपा में जा रहा हूं; तो बीजेपी कह देंगे ये भुपेश बघेल सबसे ईमानदार इंसान है- प्रियंका गांधी – Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024