Health Camp In Sukma News : शबरी महिला शक्ति विकास संस्था जल्द करवाएगी कोंटा नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों एवं परिजनों को किया फल एवं कपड़ा वितरण

 

Chhattisgarh Talk / पवन कुमार / सुकमा News कोंटा : शबरी महिला शक्ति विकास संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा में फल एवं कपड़ा वितरण किया गया। संरक्षक सत्यावती नाग एवं अध्यक्ष अन्नू घोष ने कहा कि संस्था द्वारा मरीजों को दी जाने वाली फल किट उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं इससे रोग से लड़ने में उनकी आंतरिक शक्ति में वृद्धि होगी और वे शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगे।. Health Camp In Sukma News

Health Camp In Sukma News : शबरी महिला शक्ति विकास संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा के एनआरसी में गंभीर कुपोषण के 04 जच्चा-बच्चा दोनों को कपड़ा, फल एवं ब्रेड दिया। वहीं अस्पताल अंदर प्रसूति वार्ड में 03 माता और बच्चे को साड़ी, कपड़ा, ब्रेड, फल और फ्रूट दिया और उनका हाल चाल जाना। वहीं अस्पताल में भर्ती रोगियों को फल और ब्रेड दिया और वहा उपस्तिथ स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात कर क्लीन हॉस्पिटल दिखने पर हॉस्पिटल स्टॉप को बधाई दिया।

Health Camp In Sukma News : साथ ही शबरी महिला शक्ति विकास संस्था ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में संस्था द्वारा कोंटा नगर में आंध्रप्रदेश के नामी डॉक्टरों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शबरी महिला शक्ति विकास संस्था के अध्यक्ष और संरक्षक ने बताया कि शिविर में नगरभर के सभी लोगों का इलाज मुफ़्त एवं दवाइयां भी मुफ़्त उपलब्ध करवाई जायेगी।

Sukma Breaking News : दुल्लेड़ इलाक़े में नक्सलियों द्वारा एक महिला की हत्या

Health Camp In Sukma News : प्रदेश के अंतिम छोर में इस प्रकार के शिविर से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न रोगों से मुक्ति भी मिलेंगी। इस ख़ास कार्यक्रम में शबरी महिला शक्ति विकास संस्था के सभी सदस्यों की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एनआरसी कोंटा में इस कार्यक्रम को सफल बनाया और साथ ही बीएमओ डॉ. सुमन एवं समस्त स्टॉप को धन्यवाद दिया।