health camp In CG : स्वास्थ्य शिविर 107 मरीज का हुआ निशुल्क उपचार; गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जांच एवं बच्चों का टीकाकरण भी शिविर में किया गया

health camp In CG : स्वास्थ्य शिविर 107 मरीज का हुआ निशुल्क उपचार; गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जांच एवं बच्चों का टीकाकरण भी शिविर में किया गया

Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा : जिले की पहुंच विहीन ग्राम समेली के ककाड़ी पारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विकासखंड कुआकोंडा से टीम गठित कर दल भेजा गया था। शिविर में लगभग 107 मरीज का पंजीयन किया गया। जिसमें सामान्य बुखार सर्दी खांसी के मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया। ग्रामीणों की निःशुल्क लैब जांच टीवी की स्क्रीनिंग कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी भेजने हेतु निर्देश दिए गए।

गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जांच एवं बच्चों का टीकाकरण भी शिविर में किया गया। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य दल के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण अत्यंत खुश नजर आए। उक्त सिविल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक सिविल सर्जन दंतेवाड़ा डॉक्टर कपिल देव कश्यप जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस मंडल खंड चिकित्सा अधिकारी कुआकोंडा डॉ राजेश राय जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुआकोंडा संग्राम सिन्हा आर एम ए भुनेश्वर वर्मा राजेश बेहरा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

Crime News : नर्सिंग छात्र का सर और धड़ अलग हत्या या आत्महत्या?? नर्सिंग कालेज युवती का जंगल मे छत विक्षत मिली लाश जानिए

 

कोरबा का सबसे पुराना विद्यालय 662 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त बन कर कोरबा के भाग्य और भाग्यविधाताओं को समर्पित–जयसिंह ने कहा- यह निर्माण मेरे जीवन का सबसे सुखद और संतुष्ट करने वाला कार्य।