बेमेतरा में निकली भव्य चुनरी यात्रा, विधायक दीपेश साहू हुए शामिल,

बेमेतरा में निकली भव्य चुनरी यात्रा, विधायक दीपेश साहू हुए शामिल, श्रद्धांलुओं के भीड़ से भक्तिमय हुआ पूरा शहर

अरुण पुरेना,बेमेतरा। जिला मुख्यालय में नवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। इस दौरान विधायक साहू माँ भद्रकाली सहित नगर के विभिन्न पंडालो मे विराजमान शक्ति की देवी माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। और क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि एवं मंगलकामना लिए प्रार्थना किया। चुनरी यात्रा मे नगर से आसपास ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने भव्य चुनरी यात्रा मे शामिल हुए। यह यात्रा शाम 7 बजे कालिका मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए माँ भद्रकाली मंदिर मे माँ भद्रकाली की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाकर समापन किया गया। इस दौरान विधायक साहू ने कहा की यह आयोजन बेमेतरा नगर कि ऐतिहासिक कार्यक्रम है इससे पहले मैंने एक बार भी इस प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा नगर मे नहीं देखा था। विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा की पुरे देश मे इस समय नवरात्री की धूम है सभी मातारानी के भक्त पुरे जोश और उमंग के साथ माँ दुर्गा के उपासना और भक्ति भाव मे लीन है। चुनरी यात्रा मे श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया। साहू ने कहा की लगभग 1,000 से अधिक श्रद्धालु, जिनमें महिलाएं और पुरुष बुजुर्ग बच्चे सभी इस कार्यक्रम मे शामिल थे। यात्रा में भाग लेने पहुंचे। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर कोई माता के जयकारे लगाते हुए श्रद्धा के साथ यात्रा में शामिल हुआ। चुनरी यात्रा का यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या और उनके उत्साह ने इसे एक दम अलग बना दिया। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू,ओबीसी मोर्चा जिला राजू देवांगन,विकाश तम्बोली,धर्मेंद्र साहू,केशव साहू,निशा चौबे,गौरव साहू, ओमकार साहू,पिंकी नेमा गुप्ता,दीनानाथ साहू,राजीव तम्बोली,आशीष साहू,टिकेंद्र साहू,वीरेंद्र साहू,ओमेश्वरी साहू, रानू साहू,सहित आयोजक समित के समस्त सदस्य गण, नगरवासी एवं आसपास के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।