



sushasan tihar 2025 का पहला चरण बलौदाबाजार में शुरू, 8 से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन, समाधान पेटी में पहला आवेदनकर्ता होगा सम्मानित।
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ प्रदेश में बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और जन संवाद को मजबूती देने की दिशा में “सुशासन तिहार 2025” की शुरुआत आज से हो चुकी है। बलौदाबाजार जिला भी इस राज्यव्यापी अभियान के प्रथम चरण में पूरी तत्परता से शामिल हो गया है। कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में जिले भर में सुशासन तिहार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत आम नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें या सुझाव आवेदन पत्र के माध्यम से दे सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ ऑफलाइन समाधान पेटी के माध्यम से भी जमा किए जा सकते हैं।
समाधान पेटी में पहला आवेदन देने वाले का होगा अभिनंदन
कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ और नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “समाधान पेटी में पहला आवेदन देने वाले नागरिक का स्वागत कर सम्मानित किया जाएगा ताकि बाकी लोग भी उत्साहित होकर अपनी बातें प्रशासन तक पहुंचा सकें।”
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत, विकासखंड मुख्यालय, नगरीय निकायों और जिला कार्यालय स्तर पर आवेदन संग्रहण और पावती वितरण की प्रक्रिया को सुनियोजित तरीके से संपन्न किया जाए।
ऑनलाइन पोर्टल और कंट्रोल रूम की सुविधा
जनता की सुविधा के लिए https://sushasantihar.cg.nic.in पोर्टल तैयार किया गया है, जहां से कोई भी नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकता है। वहीं, जिला स्तर पर संपर्क के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9201899925 जारी किया गया है। साथ ही सभी तहसील और अनुभाग स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाए जा रहे हैं।
प्रचार-प्रसार को मिलेगी प्राथमिकता
कलेक्टर सोनी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुशासन तिहार के व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सभी विभाग प्रमुखों की होगी। विशेष रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि आम जनता को इस अभियान की जानकारी समय पर और सही तरीके से मिले।
आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन: https://sushasantihar.cg.nic.in पोर्टल पर लॉग इन कर आवेदन करें।
- ऑफलाइन: अपने क्षेत्र की समाधान पेटी में निर्धारित या स्वलिखित प्रारूप में आवेदन जमा करें।
- आवेदन का क्रमांक: समाधान पेटी से आवेदन निकालते समय उसका क्रमांक पोर्टल पर अपलोड करते ही स्वतः जनरेट हो जाएगा।
हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगा सुशासन
बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने तय किया है कि ग्राम पंचायतों तक समाधान पेटी पहुंचा दी गई है और संबंधित नोडल अधिकारी लगातार दौरा कर प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की पहुंच हो।
अब देखना है कि कितनी सक्रियता से आम नागरिक इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हैं और अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करते हैं।
📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) अपडेट देता रहेगा!
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now
- विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172
-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)
ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!
Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?
कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!
बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!
बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!
आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान