Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Good Governance Day : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी!! सीएम विष्णुदेव साय का किसानों को गिफ्ट, सुशासन दिवस पर बोनस देकर करेंगे सम्मान

Local 4 1702464780

Good Governance Day : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी!! सीएम विष्णुदेव साय का किसानों को गिफ्ट, सुशासन दिवस पर बोनस देकर करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय किसानों को अटल बिहारी वाजपेयी जी के सह शहादत के दिन सुशासन का किसानों को गिफ्ट देने की बात कह रहे हैं. 25 दिसंबर को प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में 2 साल का बोनस जाएगा.

Chhattisgarh Talk/ आर्ची जैन / रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से रविवार को रायपुर लौटे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस 25 दिसंबर को देने की बात कही. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त करने का वादा किया. वहीं, नक्सली घटनाओं को खत्म करने की बात सीएम ने कही.

सुशासन दिवस पर किसानों को मिलेगा गिफ्ट 

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, ” छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त किया जाएगा. केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर प्रदेश का विकास करेगी. डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ का विकास होगा. विकास संसाधनों की कमी नहीं होगी.”इसके साथ ही किसानों को क्रिसमस पर दो साल का बोनस राज्य सरकार गिफ्ट में देगी. इस बारे में सीएम साय ने कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस दिन को हम सुशासन दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस दिन दो साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे. करीब 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस मिलेगा.

सीएम साय ने कहा नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे

इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रही नक्सली घटनाओं को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नक्सली घटनाओं से अवगत कराएं हैं. गृह मंत्री आश्वस्त किया है कि नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का जल्द से जल्द ही खात्मा होगा.”

बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद से ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एक्टिव मोड हैं. वो लगातार एक्टिव रह रहे हैं. वहीं, 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन साय छत्तीसगढ़ के किसानों को क्रिसमस गिफ्ट देने जा रहे हैं. तकरीबन 12 लाख किसानों को 2 साल को बोनस दिया जाएगा. ये राशि सीधे किसानों के खाते में जाएंगे.

इसे भी पढ़े👇

Chhattisgarh Cabinet Expansion: किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग? जानिए मंत्रियों के संभावित विभाग, दिल्ली से हाईकमान की फैसला लेकर रायपुर पहुंचें सीएम साय

Leave a Comment