



बलौदा बाजार में 29 जोड़ों का भव्य गोंडवाना सामूहिक विवाह, मंत्री नेताम की बड़ी घोषणाएं! जानें इस सामाजिक पहल से आदिवासी समाज को कैसे मिलेगा लाभ?
बलौदाबाजार में गोंडवाना सामूहिक विवाह: 29 जोड़ों ने लिए सात फेरे, समाज को मिली नई सौगातें!
बालगोविंद मार्कण्डेय, बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लाहौद में गोंड समाज द्वारा गोंडवाना सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर 29 जोड़ों ने विवाह की रस्में निभाईं। समाज के इस बड़े आयोजन में प्रदेश के कृषि एवं एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
मंत्री रामविचार नेताम की बड़ी घोषणाएं
इस आयोजन के दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने समाज के उत्थान के लिए लवन में सामुदायिक भवन और सिमगा व पलारी में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बनाने की घोषणा की। उन्होंने इस सामूहिक विवाह को समाज के लिए एक मिसाल बताया, जिससे फिजूलखर्ची पर रोक लगती है और गरीब परिवारों को मदद मिलती है।
सामूहिक विवाह में जनसंपर्क और महिला बाल विकास विभाग गायब, मंत्री ने जताई नाराजगी!
गोंडवाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिला जनसंपर्क विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी नदारत रहे। जब मंच से मंत्री रामविचार नेताम ने उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा, तो कोई जवाब नहीं मिला। समाज के लोगों ने शिकायत की कि उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला।
मंत्री ने कहा, “आदिवासी समाज स्वाभिमानी है, उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि समाज चुपचाप अपनी बारी का इंतजार करता है, लेकिन समय आने पर जवाब देना भी जानता है।
क्या सरकार आदिवासी समाज की मांगों को गंभीरता से लेगी या यह अनदेखी जारी रहेगी?
शराबबंदी पर टला सवाल
जब मंत्री रामविचार नेताम से प्रदेश में नई शराब दुकानों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि समाज को ही जागरूक होकर इसे रोकना होगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की अपील
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि सरकार आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कसडोल में समाज भवन और लवन में आधुनिक आदिवासी भवन की जरूरत पर भी जोर दिया।
समाज के लिए ऐतिहासिक कदम
यह आयोजन पिछले 14 वर्षों से हो रहा है और हर साल इसे और भव्य बनाया जा रहा है। समाज के नेताओं ने इसे संगठन और विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया और भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की बात कही।
इस आयोजन ने न सिर्फ 29 जोड़ों को नए जीवन की शुरुआत कराई, बल्कि समाज को नई सौगातें भी दीं!
📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) अपडेट देता रहेगा!
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now
- विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172
-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)
ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!
Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?
कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!
बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!
बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!
आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान