Golden Book of World Records; बलौदाबाजार जिले को हासिल हुई एक और बड़ी उपलब्धि, जानिए 7वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाला जिला कैसे बना बलौदाबाजार-भाटापारा

Golden Book of World Records; बलौदाबाजार जिले को हासिल हुई एक और बड़ी उपलब्धि, जानिए 7वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाला जिला कैसे बना बलौदाबाजार-भाटापारा
Golden Book of World Records; बलौदाबाजार जिले को हासिल हुई एक और बड़ी उपलब्धि, जानिए 7वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाला जिला कैसे बना बलौदाबाजार-भाटापारा

Golden Book of World Records: बलौदाबाजार जिले को हासिल हुई एक और बड़ी उपलब्धि, जानिए 7वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाला जिला कैसे बना बलौदाबाजार-भाटापारा

2 लाख 1 हजार महिलाओं द्वारा लिखे गए स्वीप पोस्ट कार्ड शपथ के लिए जिला प्रशासन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से हुआ सम्मानित

7वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाला जिला बना बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत स्वीप नोडल अधिकारी दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा को बड़ी उपलब्धि मिली है।

Golden Book of World Records For Baloda Bazar: जिसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के दो लाख एक हजार महिलाओं द्वारा लिखे गए स्वीप पोस्ट कार्ड शपथ को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड अवार्ड प्राप्त हुआ। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम पण्डित चक्रपाणी शुक्ल विद्यालय मे शनिवार को कलेक्टर के.एल.चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस आवार्ड के स्टेट प्रतिनिधी सोनल शर्मा ने महिलाओं द्वारा प्राप्त 2 लाख एक हजार स्वीप पोस्ट कार्ड शपथ का अवलोकन किया।

इसे भी पढ़े-  Exclusive News: बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पर कलेक्टर! ऐसी अनियमितता अपने नही देखी होगी कभी? ट्रैक्टर रैली में यातायात नियमो का हुआ खुलेआम उलंघन

जिला प्रशासन के चैलेंज को स्वीकार करते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस आवार्ड के स्टेट प्रतिनिधि सोनल शर्मा द्वारा जिला प्रशासन की पहल के लिए कलेक्टर के.एल.चौहान को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस आवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने कलेक्टर चौहान को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके पूर्व भी जिले को 6 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मिल चुका है।

Golden Book of World Records: इस सम्मान के साथ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा 7 वीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में नाम दर्ज कराने वाला जिला बन गया है जो जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है।

कलेक्टर कुमार लाल ने दी बधाई

कलेक्टर के एल चौहान ने उक्त आयोजन को बेहद सफल बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को सहित सभी अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दिए।

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

कलेक्टर कुमार लाल ने कहा कि आप सभी का मेहनत रंग लायी। आप सभी ने बहुत मेहनत कर इस उपलब्धि को हासिल किए। आगे भी भविष्य में इस तरह मेहनत कर समाज को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें। -IAS कुमार लाल चौहान

Golden Book of World Records: गौरतलब है कि पूर्व में जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा को 6 विभिन्न वर्गों में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से सम्मानित हो चुका हैं। इस तरह अब जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा 7 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स बना लिए है।

Golden Book of World Records: पूर्व में 11 जून 2022 को आयोजित सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा कार्यालय परिसर की साफ- सफाई हेतु पुरूस्कार प्रदान किया गया है। जिसमे कुल 52 हजार 693 लोग एक साथ एक समय में शामिल हुए थे।

Golden Book of World Records: इसी तरह हेलमेट जागरूकता के लिए 1 जुलाई 2022 को नियमित हेलमेट पहनने वालो का सबसे बड़ा सम्मान समारोह जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया। जिसमें 5 हजार 204 लोगो का सम्मान करने हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का पुरुस्कार प्राप्त हुआ है।

इसे भी पढ़े- आखिर कब जागोगे साहब नींद से?? रेत माफियाओं के आतंक लगातार जारी!! महानदी को भूखे भेड़िये की तरह नोच रहें रेत माफियाँ, आखिर कब खुलेगी नींद?

Golden Book of World Records: साथ ही हेलमेट जागरूकता के लिए सबसे बड़ी रैली का आयोजन जिसमे एक स्थान पर 272 तथा जिले में विभिन्न स्थानों में कुल 7 हजार 263 लोग शामिल हुए जिसकों भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने का पुरुस्कार प्रदान किया गया था।

Golden Book of World Records: इसी तरह 8 नवंबर 2023 को जिले के 7 सौ से अधिक स्थानों में सवा लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। हस्ताक्षर अभियान महिला सशक्तिकरण बेटी है तो कल है, मतदान ही सही विकल्प है एवं स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान थीम पर आयोजन किया गया था।

Golden Book of World Records: इसी तरह हाल में ही स्वीप के तहत 12 अप्रैल को 25 किलो मीटर लंबी ट्रैक्टर रैली गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से सम्मानित हुआ।


Chhattisgarh Election 2023 : घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार की पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ा छलावा है साथ ही शराब घोटाला, कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है – गौरीशंकर अग्रवाल

Read More »