राजनांदगाव / नेमिष अग्रवाल : लगातार सालों से गाय मालिक गाय को रोड में लावारिस पशु की तरह छोड़ देते हैं जिसके कारण एक तरफ आम लोगों का एक्सीडेंट होता है तो दूसरी तरफ एक्सीडेंट के दौरान गौ माता को भी चोट पहुंचती है और कई गाय की मृत्यु हो जाती है।
आज जिला गौ रक्षक बजरंग दल ने पशु चिकित्सालय विभाग के डॉक्टर एवं गौ मालिकों के के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
अंधेरी बरसात में दिन और रात में गाय के मालिक गाय को रोड में लावारिस पशु की तरह छोड़ देते हैं जिसके कारण आए दिन बड़े-बड़े एक्सीडेंट हो रहे हैं जिससे आमजन को नुकसान तो होता ही रहा है साथ ही साथ रोड में चलने वाली गाय भी घायल हो रही है।
अंशुल कसार : जिला गौ रक्षक प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज हमने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
जब कोई भी गए रोड में एक्सीडेंट में घायल होती है तो घायल हुआ आदमी अस्पताल तो पहुंच जाता है लेकिन घायल गाय को देखरेख के लिए डॉक्टर दो-तीन दिन तक नहीं पहुंचते हैं और अगर पहुंचते हैं तो दवाई नहीं होने की बात करते हैं।
गाय में जो टैग लगाया जा रहा है वह भी टैग गलत टैग है जिससे पशु के मालिक का पता नहीं चलता। आने वाले समय में पशु चिकित्सा अगर गायों का समय पर उपचार नहीं करेंगे तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Accident In Shri Cement Plant: श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में हादसा, हादसे में एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटा प्लांट प्रबंधक