Gariyaband News : भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के आदि अभियंता, उनकी कृपा से गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़ : संजय नेताम

 

ग्राम धनोरा के विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम Gariyaband News 

Chhattisgarh Talk / लतीफ़ मोहम्मद /गरियाबंद मैनपुर न्यूज : छत्तीसगढ़ राज्य के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोरा में राजमिस्त्री कल्याण संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम रहे। Gariyaband News

Gariyaband News : उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर सभी श्रमवीरों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई। उन्होंने कहा कि निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। प्रदेश के श्रमवीर नए छत्तीसगढ़ को गढऩे में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं।

Gariyaband News : विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। मान्यता है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा की पूजा से जीवन में कभी भी सुख समृद्धि की कमी नहीं आती। इस दौरान बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!