Garba Mahotsav 2023 : बचेली विद्यालय ग्राउंड में 18 से 21 अक्टूबर तक 03 दिवसीय पंखिड़ा गरबा महोत्सव 2023 का आयोजन

Garba Mahotsav 2023 : बचेली विद्यालय ग्राउंड में 18 से 21 अक्टूबर तक 03 दिवसीय पंखिड़ा गरबा महोत्सव 2023 का आयोजन

Chhattisgarh Talk / असीम पल / बचेली : नवरात्र के पावन पर्व पर मजदूर संगठन इंटक और स्वर संगम ग्रुप द्वारा लौह नगरी बचेली के केन्द्रीय विद्यालय ग्राउंड में 18 से 21 अक्टूबर तक 03 दिवसीय पंखिड़ा गरबा महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. 03 वर्षो से लगातार मजदूर संगठन द्वारा नगर के महिलाओं और बच्चों के लिये यह आयोजन करता आ रहा है. जिसमे लाइव आर्केस्ट्रा के माध्यम से नगर के महिलाओ और बच्चो ने गरबा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी.

जयपुर (ओरिसा) के कलाकारों ने माता के भजनों और गरबा गीत पर खूब वाहवाही बटोरी वही स्वर संगम ग्रुप के कलाकार नियाज़ और सन्नी के जोड़ी और निशा तिवारी ने प्रतिभागियों में नयी ऊर्जा का संचार करते हुये नॉनस्टॉप प्रस्तुति देते हुए कड़ाके की ठंड में दर्शकों को मैदान में जमाये रखा अतिथि के तौर पर धर्मेंद्र आचार्या (महाप्रबंधक)कार्मिक बी आई ओ एम बचेली काम्प्लेक्स,रूबी आचार्या और सी आर पी एफ बटालियन के कमांडेंट अनिल प्रसाद और रश्मि प्रसाद उपस्थित रहे !

मंच संचालन चन्द्रा मण्डावी और शिबू सालोमन ने किया समिति के सदस्यों में आशीष यादव,रंजीत परीक्षा, प्रसाद परेरा,दीनानाथ तिवारी,कमल राम,सुयश देवांगन, कृष्णा शर्मा,शैलेन्द्र सिन्हा, अविनाश दास, नॉशाद कुरैशी, शकील और युवा इंटक की टीम ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी दी.