garba dance festival : DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गरबा नृत्य उत्सव
Chhartisgarh Talk / सौरभ जैन / Baloda Bazar News : डी• ए• व्ही• DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सकरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सकरी की सरपंच पुराईन बाई साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव के उपसरपंच ओंकार साहू एवं पंच नीलकंठ साहू की उपस्थिति में मां दुर्गा के चलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलन किया गया जिसमें स्कूल के प्रभारी शिवेंद्र कुमार विश्वकर्मा एवं सौरभ कुमार मीडिया प्रभारी के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में गरबा नृत्य किया मां दुर्गा के रूप में एक बच्ची योतिष्ठा आकर्षण का केंद्र रही